04 Mar 2023
प्रभात मंत्र (चतरा) : इंटर स्टेट शराब माफियाओं के विरूद्ध पुलिस की बड़ी कार्रवाई। एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बड़े पैमाने पर नकली जहरीली अंग्रेजी शराब बनाने में प्रयुक्त सामान के साथ गिरोह के दो तस्कर गिरफ्तार। इटखोरी थाना प्रभारी निरंजन मिश्रा के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम ने इटखोरी-चतरा मुख्य मार्ग पर स्थित भुरकुंडा जंगल के समीप से वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कोलकाता से आ रही विजय रथ नामक यात्री बस से किया बरामद। प्लास्टिक के दो बड़े बोरों में बंद विदेशी शराब बनाने में प्रयुक्त रॉयल स्टैग और एमसी डेविल्स कंपनी का करीब पांच हजार पीस बारकोड, होलोग्राम, स्टीकर, शिलिंग कैप व ढक्कन के अलावे दो फर्जी इलेक्ट्रॉनिक बिल व तस्करी में प्रयुक्त टीवीएस अपाचे बाईक जप्त। थाना क्षेत्र के पीतीज इलाके के जंगलों में संचालित अवैध शराब भट्ठियों में निर्मित नकली जहरीली शराब में असली स्टिकर और शिलिंग कैप लगाकर तस्करों ने रची थी होली के दौरान बिहार व अन्य राज्यों में जहरीली शराब आपूर्ति की साजिश। एसपी के सटीक सूचना तंत्र ने तस्करों की योजना पर फेरा पानी। डीएसपी मुख्यालय केदारनाथ राम ने की पुष्टि। पीतीज गांव के ही रहने वाले हैं गिरफ्तार तस्कर लक्ष्मण दांगी और जितेंद्र कुमार दांगी। पुलिसिया कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों और माफियाओं में हड़कंप।