Tuesday, December 3, 2024

प्रभात मंत्र

Breaking News

शराब घोटाले मामले पर 8 घंटे से सीबीआई की पूछताछ के बाद मनीष सिसोदिया गिरफ्तार

26 Feb 2023


प्रभात मंत्र (दिल्ली) : सीबीआई ने आखिरकार दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई ने सिसोदिया से 8 घंटे तक पूछताछ की थी। इसके बाद अभी कुछ ही देर पहले सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। मनीष सिसोदिया से दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में 8 घंटे तक पूछताछ की थी। इससे पहले भी सीबीआई ने सिसोदिया से पूछताछ की थी। आज यानी रविवार को पूछताछ से पहले मनीष सिसोदिया ने आशंका जताई थी कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके साथ ही सिसोदिया ने यह भी आशंका जताई थी कि उन्हें 7-8 महीनों के लिए अंदर जाना होगा।