Wednesday, July 3, 2024

प्रभात मंत्र

Breaking News

रांची: पटाखे की चिंगारी से लगी आग

23 Feb 2023


प्रभात मंत्र (रांची)। लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कांटा टोली यूनियन बैंक के पास एक ट्रक में भीषण आग लग गई, जिसमें सेनेट्री पाइप जोड़ने वाला रबर का सामान लदा हुआ था, जिसमें आग पकड़ लिया और आग तेजी के साथ जलने लगी। घटना करीब रात 11 बजे की बतायी गई। हालांकि स्थानीय युवकों की सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया गया और ट्रक पूरी तरह जलने से बच गया।

कैसे घटी घटना

स्थानीय युवकों ने बताया कि कांटाटोली पेट्रोल पंप के पास ही ट्रक को देखा गया कि उसमें आग लगी है लेकिन चालक को इसकी खबर नहीं है व ट्रक तेजी के साथ लेकर आगे बढ़ रहा था , तभी युवकों ने ट्रक को पीछा किया आवाजें भी दी, ट्रक कोलकाता होटल के पास ट्रक को रोका , लेकिन आग इतनी तेज पकड़ चुकी थी कि लोग उसे वहां से हटने को कह दिया। ट्रक वहां से कुछ मीटर दूर आगे बढ़कर यूनियन बैंक के पास आकर रुक गई। कुछ युवकों ने पास के पानी पाइप को काट दिया और बाल्टी से पानी भर भर कर आग बुझाने लगे। मुख्य रूप से एलपी जेडी पिता शरीफ नामक युवक ने आग बुझाने में काफी मेहनत की। इसके साथ ही अरशद कुरैशी जो पेट्रोल पंप के पास ही ट्रक में आग लगा देख ट्रक को रोकवाने के लिए स्कूटी से पीछा किया और रोकवाया , साथ ही कामिल कुरैशी,मोहिन खां, जफर कुरैशी,शैफ हसन,राजा कुरैशी,बाबू खान आदि ने आग बुझाने में जुटे रहे तभी पीसीआर वैन को पुलिस कंट्रोल रुम से सूचना मिली ,तो घटना स्थल पर पहुंची और फिर फायर ब्रिगेड करीब रात 11:10 में आयी और तब आग पर काबू पाया। हालांकि आग की चिंगारी और धुआं रात 12 बजे के बाद तक उठती रही।

क्या बताया चालक ने

ट्रक नंबर एमपी 07एच बी7021के चालक प्रवेंद्र सिंह, खलासी घनश्याम सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि वे ग्वालियर एमपी से खड़गपुर के लिए समान लेकर निकले थे। हजारीबाग रोड सदर थाना क्षेत्र के कोकर मार्ग से कांटा टोली चौक होते हुए टाटा मार्ग से खड्गपुर जाना था,इसी कोकर और कांटाटोली चौक के बीच एक बारात निकाली हुई थी ,बम पटाखे छूट रहे थे संदेह है कि शायद यहीं से पटाखे की चिंगारी ट्रक के ऊपर तिरपाल में आ गिरा होगा और धीरे धीरे ट्रक के ऊपर बिछे तिरपाल इसके अंदर पुआल और सेनेट्री पाइप के गोल रबर को पकड़ लिया और आग तेजी से फ़ैल गया। हालांकि खबर लिखे जाने तक ट्रक,चालक दोनों सही सलामत थे।