21 Feb 2023
प्रभात मंत्र (डेस्क) : मोनू मानेसर के समर्थन मे अब हिन्दुत्वादी विचारधारा के लोग एकजुट होने लगे हैं। इसी क्रम मे आज मंगलवार को हिन्दू महापंचायत नामक एक पंचायत का आयोजन किया गया जहां भारी संख्या मे हिन्दु समुदाय के लोग पहुंचे थे। यहाँ खुले मंच से पुलिस को चेताया गया है कि वो मोनू के गाँव नहीं जाए। आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, मंच से धमकी भरे अंदाज मे कहा गया है कि यदि पुलिस उसके गाँव जाती है तो वापिस अपने पैरों पर चल कर नहीं लौटेगी। वहीं इसपर पुलिस के तरफ से प्रतिक्रिया एसीपी हरिंदर कुमार ने कहा कि अगर जरूरी हुआ तो पुलिस निश्चित रूप से गांव में दाखिल होगी. साथ ही यह भी कहा कि शस्त्र लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया चल रही है.
क्या है मामला?
आपको बता दें कि हरियाणा के भिवानी के लोहारू में 16 फरवरी यानी गुरुवार को जली हुई एक बोलेरो कार में दो कंकाल मिले थे। मृतकों की पहचान नासिर (25) और जुनैद (35) के रूप पर हुई। दोनों राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले थे। मृतकों के परिजनों ने बुधवार को नासिर और जुनैद के अगवा होने की शिकायत दर्ज कराई थी। मृतकों के परिजनों ने अपनी शिकायत में कहा था कि बजरंग दल के कार्यतकर्ताओं ने दोनों का भरतपुर से अपहरण किया। इस मामले में पुलिस ने बजरंग दल और गौ रक्षा दल के मोनू मानेसर समेत 5 लोगों पर मामला दर्ज किया था।