20 Feb 2023
प्रभात मंत्र (लोहरदगा) : लोहरदगा जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के लड़ाई टंगरा में सोमवार की अहले सुबह जंगली हाथी ने तीन लोगों को पटक-पटक कर मौत का घाट उतार दिया। जंगली हाथी द्वारा तीन लोगों को मारे जाने के बाद ग्रामीणों के बीच डर का माहौल है। जंगली हाथी द्वारा मारे गए लोगों की पहचान भंडरा पंचायत के लड़ाई टंगरा निवासी स्वर्गीय बख्सु महतो के पुत्र लाल महतो (55 वर्ष),जीतराम उरांव की पत्नी झालो उरांव (30वर्ष) व राजेश लोहरा की पत्नी (लिव एन रिलेशनशिप) सकुंता कुमारी (20 वर्ष) के रुप में हुई है। घटना के बाद वन विभाग और भंडरा थाना पुलिस ने लड़ाई टंगरा पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है। साथ ही पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है। अहले सुबह जंगल से भटक कर एक हाथी गांव में घुस गया।
जंगली हाथी ने बारी-बारी से तीन लोगों को पटक-पटक कर मौत का घाट उतार दिया। जिसमें दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि झालो उरांव गंभीर रुप से घायल हो गई थी। जिसे भंडरा थाना पुलिस व स्थानीय ग्रामीण सोहराई उरांव,विनोद उरांव द्वारा इलाज के लिए भंडरा भेजा गया। जहां रास्ते में ही झालो ने भी दम तोड़ दिया। अब तक हाथी लड़ाई टंगरा के मनी पतरा में डेरा जमाए हुए है। इधर वन विभाग की टीम भी गांव पहुंच प्रचार वाहन की मदद से लोगों को अपने-अपने घर में रहने और शोर शराबा करने से मना कर रही है। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।