Tuesday, December 3, 2024

प्रभात मंत्र

Breaking News

महिला एथलेटिक्स प्रशिक्षु की मौत पर बवाल, बूटी मोड़ जाम!

19 Feb 2023


प्रभात मंत्र (रांची)। झारखंड राज्य खेल प्रोत्साहन सोसाइटी (जेएसएसपीएस) एथलेटिक्स प्रशिक्षु 2018 -19 बैच की अंजलि उरांव का इलाज के अभाव में रविवार को सीसीएल स्थित गांधीनगर अस्पताल में निधन हो गया। निधन की खबर के बाद खेल गांव थाना क्षेत्र स्थित जेएसएसपीएस बॉयज हॉस्टल के प्रशिक्षु लाठी-डंडे के साथ सड़क पर उतर आए और जेएसएसपीएस सीओ से वार्ता करने की मांग कर रहे हैं। वहीं प्रबंधन के खिलाफ भी नारेबाजी जोरों पर है। कुछ ही देर मे खेलगांव मोड़ स्थित हंगामा कर रोड जाम कर दिया गया। हालांकि इस मामले की सूचना पाते ही सदर डीएसपी घटनास्थल पर पहुंच छानबीन कर रहे हैं। इस दौरान गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। लोग जाम में फंसे हुए थे। खबर लिखे जाने तक स्थिति जस की तस थी। बताया गया कि जेएसएसपीएस एथलेटिक्स 2018 -19 की प्रशिक्षु अंजलि लोहरदगा के रहने वाली थी। रविवार को उल्टी हुई तो आनन-फानन में उसे सीसीएल स्थित गांधीनगर अस्पताल ले जाया गया जहां कथित तौर पर इलाज के अभाव में उसकी मृत्यु हो गई। इस पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि जेएसएसपीएस के कई खिलाड़ी बीमार चल रहे हैं।