Wednesday, July 3, 2024

प्रभात मंत्र

Breaking News

सावधान : झारखण्ड मे बर्डफ़्लू

19 Feb 2023


प्रभात मंत्र (डेस्क) : रंगों के त्योहार होली के पहले राज्य में बर्ड फ्लू की आहट हो गयी है. बोकारो जिले में बर्ड फ्लू से पिछले दो दिनों में करीब 500 से अधिक मुर्गियों की मौत होने की खबर है. इससे कृषि और पशुपालन विभाग अलर्ट मोड में आ गया है. पशुपालन निदेशक चंदन कुमार के नेतृत्व में एक टीम बोकारो पहुंच गयी है. टीम ने बोकारो के सेक्टर 12 स्थित लोहांचल में सरकारी मुर्गी फार्म में जाकर स्थिति का जायजा लिया. इसके पहले मुर्गियों का सैंपल कोलकाता भेजा गया. वहां पर बर्ड फ्लू की पुष्टि मुर्गियों में की गयी. कोलकाता के लैब से बर्ड फ्लू के कुछ सैंपल को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई सिक्यूरिटी एनिमल डिजीत भोपाल भेजा गया है. यहां की रिपोर्ट का पशुपालन विभाग की तरफ से इंतजार किया जा रहा है. पशुपालन निदेशालय की तरफ से सरकारी पोल्ट्री में सभी मुर्गियों को मारने का निर्देश दिया है. बताया जा रहा है कि भोपाल के लैब से मुर्गियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि की गयी, तो राज्य के मुख्य सचिव और विभागीय सचिव को रिपोर्ट भेजी जायेगी. इसके बाद पूरे राज्य भर के लिए पशुपालन विभाग एडवाइजरी जारी करेगा. पशु स्वास्थ्य उत्पादन संस्थान भी नियमित रूप से सैंपलों की जांच की जा रही है. इसको लेकर राज्य भर में 75 सौ सैंपल जांची जायेगी. इधर बर्ड फ्लू की पुष्टी होने पर सभी मुगिर्यो को मारने के आदेश दिए गए है.