Wednesday, July 3, 2024

प्रभात मंत्र

Breaking News

'फीफा वर्ल्ड कप' खरीदने के लिए सऊदी अरब का सीक्रेट प्लान, विश्व हैरान!

13 Feb 2023


प्रभात मंत्र (डेस्क) : फीफा वर्ल्ड कप 2030 की मेजबानी के लिए सऊदी अरब पूरी कोशिश में लगा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी अरब ने फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए मिस्र व ग्रीस से समर्थन जुटाने के बदले में नए खेल स्टेडियमों के लिए भुगतान करने तक की पेशकश कर दी है।

सऊदी के विजन 2030 को लेकर न्यूज बेवसाइट पॉलिटिको ने एक बड़ा खुलासा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, मेजबानी अपने पाले में करने के लिए सऊदी अरब ने ग्रीस और मिस्र को गोपनीय रूप से एक बड़ा ऑफर दिया है।

रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी अरब ने ग्रीस और मिस्र के सामने एक ऑफर पेश की है कि अगर वे उसके साथ मिलकर फीफा वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी के लिए दावा करते हैं तो वह दोनों देशों में नए खेल स्टेडियमों को बनाने का खर्च उठाएगा। प्रस्तावित डील के मुताबिक, सऊदी अरब को इसके बदले वर्ल्ड कप के तीन-चौथाई मैचों की मेजबानी करने का मौका मिलेगा।
रिपोर्ट के a अनुसार, सऊदी अरब ने जिन स्टेडियम निर्माण का प्रस्ताव दिया है, उसके निर्माण में अरबों यूरो की लागत आने की संभावना है। न्यूज बेवसाइट पॉलिटिको के अनुसार, एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि सऊदी अरब के शासक मोहम्मद बिन सलमान और ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोताकिस के बीच 2022 की गर्मियों में एक निजी बातचीत के दौरान इस प्रस्ताव पर बातचीत हुई थी।
गौरतलब है कि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान दूसरे देशों से मुकाबला करने के लिए देश की रूढ़िवादी नीतियों को लगातार बदल रहे हैं। इसी के तहत विजन 2030 को साधते हुए सऊदी अरब खेल क्षेत्र में भी हाथ आजमाने की कोशिश कर रहा है।