Wednesday, July 3, 2024

प्रभात मंत्र

Breaking News

खरकई नाइटराइडर्स बना मीडिया कप क्रिकेट 2023 का चैंपियन

13 Feb 2023


प्रभात मंत्र (जमशेदपुर) : प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के तत्वावधान में खेले गए मीडिया कप क्रिकेट का खिताब खरकई नाइटराइडर्स ने जीत लिया। रविवार को गोपाल मैदान में खेले गए फाइनल मुकाबले में खरकई नाइटराइडर्स ने गत चैंपियन डायनामिक डिमना को 43 रनों से हराया। आज खरकई नाइटराइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। खरकाई नाइटराइडर्स ने 15 ओवर में पांच विकेट पर 174 रन बनाए। जवाबी पारी खेलते हुए डायनामिक डिमना की टीम 15 ओवर में 4 विकेट पर 131 रन ही बना सकी।
खरकाई नाइटराइडर्स के लिए पारी की शुरुआत चाणक्य और नवीन ने की। दोनों ने पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी करते हुए 143 रनों का स्कोर बनाया। पारी के 12 ओवर में डायनामिक टीम के कप्तान संजय पांडेय ने इस जोड़ी को तोड़ा और चाणक्य शाह को 84 के व्यक्तिगत योग पर मुरारी के हाथों कैच कराया। चाणक्य ने 50 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 6 छक्के लगाए थे । चाणक्य शाह के आउट होने के बाद अभिषेक ने मोर्चा संभाला। लेकिन केवल 7 गेंदों का सामना करते हुए 13 रन बनाए और मुरारी की गेंद पर पंकज को कैच दे बैठे। अभिषेक ने 7 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के लगाएं। सलामी बल्लेबाज नवीन ने 33 गेंदों पर 36 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए डायनामिक डिमना की टीम 15 ओवर में 4 विकेट पर 131 रन ही बना सकी। आशुतोष ने 44 गेंदों में 10 चौके की मदद से 61 रन बनाए। बुलंद ने 10 गेंदों पर दो चौके की मदद से 19 रन बनाए । लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में असफल रहे। अभिजीत ने 10 और मुरारी ने 12 रन बनाए।
सर्वाधिक रन बनाने का पुरस्कार शुभदर्शी ने जीता। सबसे अधिक विकेट लेने का पुरस्कार संजय पांडे की झोली में गया। बेस्ट विकेटकीपर का पुरस्कार जयप्रकाश राय को और सबसे अनुशासित टीम का पुरस्कार हुडको के कप्तान रत्नेश तिवारी को दिया गया ।
आनंद कुमार को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया। सबसे बड़ी साझेदारी का पुरस्कार नवीन और चाणक्य की जोड़ी को दिया गया । पुरस्कार वितरण समारोह में विधायक सरयू राय मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए । इस अवसर पर समाजसेवी शेखर डे और अविनाश सिंह राजा भी भी मौजूद थे। इनके अलावा आज मुकाबले के दौरान संसद विद्युत वरण महतो, विधायक मंगल कालिंदी, भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार भी उपस्थित हुए।