Monday, July 22, 2024

प्रभात मंत्र

Breaking News

राज्यसभा सांसद खीरू महतो डीएमएफटी फंड की जांच कराने को लेकर  महासचिव को लिखा पत्र

12 Feb 2023


प्रभात मंत्र (हजारीबाग) : राज्यसभा सांसद खीरू महतो डीएमएफटी फंड का हो रहा दुरुपयोग को रोकने के लिए राज्यसभा महासचिव को पत्र लिखकर उच्च स्तरीय जांच कराने की अपील की। पत्र में लिखा है कि डीएमएफडी (जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट ) का निर्माण प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  ने खनन प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार एवं अन्य विकास योजनाओं को क्रियान्वित करने के उद्देश्य से किया है, जिसमें फंड की व्यवस्था कोयला व्यवसायियों से 30 रुपए प्रति टन कटौती से की जाती है। झारखंड राज्य के रामगढ़ जिला में खनन प्रभावित क्षेत्र मांडू, चितरपुर, पतरातू ब्लॉक है लेकिन इस जिले में इस फंड का जिला समाहरणालय में 1.5 करोड़ स्विमिंग पूल, 4 करोड़ टाउन हॉल, 2 करोड़ फर्नीचर, 8 करोड़ पार्क, 2.75 करोड़ इंनडोर स्टेडियम, 7.5करोड़ बाजार तांड़ में स्टेडियम निर्माण एवं 2.32 करोड़ टोटी झरना सौंदर्यीकरण तथा करोड़ों रुपए सदर अस्पताल में सामानों की आपूर्ति करने में खर्च किए गए हैं। जिले मे कर्मचारियों एवं आउटसोर्सिंग से बहाल कर कर्मियों को वेतन इसी फंड से देने की चर्चा भी जोरो पर है। उपरोक्त सभी कार्य डीएमएफटी फंड के मानक नियमों यथा ग्रामसभा से स्वीकृति लिए बगैर खनन प्रभाबित क्षेत्र की जगह शहरी क्षेत्र में किया गया है, जबकि खनन प्रभावित क्षेत्र मेरे गांव के  हाउसिंग मोड़ से केदला बस्ती बाजार तक लगभग 4 किलोमीटर जहां मेरा घर अवस्थित है एवं 40वर्ष पूर्व बने नावाडीह केदला परियोजना कार्यालय होते हुए झारखण्ड परियोजना से लइयो परियोजना तक लगभग 8 किमी पक्की सड़क काफ़ी जर्जर है जिससे 20 गांव के भू-विस्थापित लोग प्रभावित है। उपरोक्त रोड को बनवाने एवं जिले मे DMFT फंड के इस प्रकार के दुरूपयोग होने की जाँच करने की मांग भारत सरकार से करते है।