Tuesday, December 3, 2024

प्रभात मंत्र

Breaking News

बुंडू पुलिस ने अवैध लॉटरी के धंधे का भंडाफोड़ किया

11 Feb 2023


PRABHAT MANTRA (रांची) : जिला अंतर्गत बुंडू थाना क्षेत्र के सोनाहातू रोड़ के बिचका टोली में अवैध लॉटरी कारोबार की की गुप्त सूचना 9 फरवरी दिन गुरुवार की रात्रि 9 बजे इंस्पेक्टर राय सौमित्र पंकज भूषण को मिली जिसके आधार पर एक छापेमारी दल का गठन किया गया जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए बुंडू थाना अंतर्गत धुर्वा मोड़ के पास मां होटल के संचालक लखी चरण महतो उर्फ पप्पू के द्वारा अवैध रूप से लॉटरी के कारोबार की सूचना पर उनके होटल के पीछे के कमरे से छापेमारी कर 130 बंडल अवैध लॉटरी बरामद की जिसमें से एक बंडल में 50 टिकट कुल 6500टिकट की बरामदगी की गई है। मौके पर से कहां पर धंधा करने वाले सभी फरार होने में सफल रहे।मां होटल के मालिक लखी चरण महतो उर्फ पप्पू के विरुद्ध बुंडू थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है।इधर मामले पर इंस्पेक्टर राय सौमित्र पंकज भूषण का कहना है अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है और बहुत जल्द अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में होगा।सूत्रों के अनुसार बुंडू बाजार सहित सोनाहातू , राहे,तमाड़ अड़की और नामकुम क्षेत्र में लाखों के लॉटरी का गोरखधंधा चल रहा है जिसका संचालन अवैध रूप से बुंडू में चलाया जा रहा है। कम समय में लॉटरी के खेल से लाखों का मुनाफा कमाने के चक्कर में प्रतिदिन के दिहाड़ी मजदूरी करने वाले रिक्शा चालक के साथ ही साथ व्यवसायी वर्ग के लोग भी नहीं बचे हैं प्रतिदिन लाखों की लॉटरी बिकती है और यह धंधा अवैध तरीके से फल - फूल रहा है।