11 Feb 2023
प्रभात मंत्र (रांची/जमशेदपुर) : झारखंड के 136 बीएड कॉलेजों की 13500 सीटों पर एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसको लेकर शुक्रवार को झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ( जेसीइसीइबी ) ने तैयारी कर ली है।बीएड कॉलेजों में इस बार सेंट्रलाइज एडमिशन होगा। इसमें वैसे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं जो ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं।
झारखंड के विश्वविद्यालयों से ग्रेजुएशन पास छात्रों के लिए 85 % सीटें आरक्षित
बीएड कॉलेजों में 85 फीसदी सीटें राज्य के विश्वविद्यालयों से ग्रेजुएशन पास विद्यार्थियों के लिए आरक्षित हैं। आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 1000 रुपये और ओबीसी के लिए 750 व अनुसूचित जाति, जनजाति व सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थी के लिए 500 रुपये है। 10 मार्च तक काउंसिल की अधिकृत वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा के 4 दिन पूर्व से जेसीइसीइबी की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। प्रवेश परीक्षा 23 अप्रैल को होगी।
परीक्षा 100 अंकों का होगा, गलत उत्तर पर 0.25 अंक कटेगा
प्रवेश परीक्षा 100 अंकों का लिया जाएगा, जिसमे बहु विकल्पिक वस्तुनिष्ठ (multiple choice) के प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा और नेगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जायेंगे।