Friday, November 22, 2024

प्रभात मंत्र

Breaking News

BIG BREAKING : CUET 2023 का फॉर्म आज रात से भर सकेंगे छात्र, जाने कैसे

09 Feb 2023


प्रभात मंत्र (दिल्ली) : कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2023 आवेदन प्रक्रिया का ऐलान हो गया है. यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने कहा कि सीयूईटी यूजी 2023 के सेकेंड एडिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया गुरुवार रात यानी आज से शुरू की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए आवेदन फॉर्म 12 मार्च 2023 तक भर सकेंगे. सीयूईटी यूजी 2023 परीक्षा का आयोजन इस साल महीने में होना तय है. यह परीक्षा 21 मई 2023 से 31 मई 2023 तक आयोजित की जाएगी. उन्होंने कहा, स्नातक प्रोग्राम में प्रवेश के लिए सीयूईटी-यूजी के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की प्रक्रिया आज रात से शुरू होगी. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 12 मार्च, 2023 है. एम जगदीश कुमार ने कहा, एग्जाम सिटी की घोषणा 30 अप्रैल 2023 को की जाएगी. वहीं सीयूईटी के लिए एडमिट कार्ड नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की वेबसाइट पर मई के दूसरे हफ्ते 2023 में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होंगे. यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन ने पिछले साल मार्च में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का ऐलान किया था. यूजीसी ने कहा था देश के सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के अंडरग्रेजुएट कोर्सों में छात्रों का दाखिला अब सीयूईटी प्रवेश परीक्षा के जरिए होगा. सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के यूजी कोर्सों में दाखिला अब कक्षा 12वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर नहीं होगा. ता दें कि पिछले साल सीयूईटी यूजी 2022 का आयोजन कई चरणों में किया था. यह परीक्षा देश के भीतर और देश के बाहर 100 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर हुई थी. इस परीक्षा में लाखों छात्रों ने भाग लिया था. दिल्ली यूनिवर्सिटी, जामिया और जेएनयू यानी जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के अंडरग्रेजुएट कोर्सों में छात्रों का दाखिला सीयूईटी यूजी स्कोर के आधार पर किया गया था.