09 Feb 2023
प्रभात मंत्र (रांची) : नूपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद रांची में हो रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा मामले मे हाई कोर्ट ने आरोपी इरफान अंसारी को आज गुरुवार को जमानत देने से इनकार कर दिया है। आलम की जमानत याचिका पर सुनवाई शुरू होने पर सरकार द्वारा जमानत का विरोध किए जाने के बाद यह आदेश न्यायमूर्ति राजेश कुमार की खंडपीठ ने दिया है।
क्या है मामला?
पिछले साल 10 जून को हिंसा तब हुई जब बीजेपी से निलंबित नेता नूपुर शर्मा की इस्लामीक पैगंबर पर ‘अपमानजनक टिप्पणी’ का विरोध कर रही भीड़ का आमना सामना पुलिस के साथ हो गया था। तब पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए लाठी चार्ज के बाद बिना अन्य तरीकों को अपनाए गोली चला दिया था जिसमे मौत भी हो गई थी। झारखण्ड के राज्यपाल ने पुलिस को जवाबतलब कर पूछा था कि ऐसी परिस्थिति क्या आ गई थी कि बिना अन्य तरीकों को अपनाए पुलिस को गोली चलना पड़ गया। मामले में डेली मार्केट थाने में चार प्राथमिकी दर्ज की गयी है। फिलहाल इस मामले की जांच सीआईडी कर रही है।