07 Feb 2023
रूपेश पांडे हत्याकांड भला कौन भूल सकता है? हत्याकांड के बाद झारखण्ड के इतिहास मे पहली बार इंटरनेट सेवा स्थगित की गई थी। विधानसभा से लेकर लोकसभा मे बहस छिड़ गई थी। आज मंगलवार को उस घटना के एक साल पूरे हो गए हैं। साल पूरा होने पर हजारीबाग जिले के बरही प्रखंड अंतर्गत करियातपुर के नईटांड़ में स्व. रूपेश पांडेय के आवास पर प्रथम पुण्यतिथि सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन मंगलवार को किया गया। कार्यक्रम में अहले सुबह मुख्य रूप से हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल उनके आवास पहुंचे और स्व.रूपेश पांडेय की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। विधायक मनीष जायसवाल ने स्व.रूपेश पांडेय की मां और अन्य परिजनों से मिलकर सांत्वना भी जताया।
क्या था मामला?
6 फरवरी 2022 को नईटांड़ निवासी 17 वर्षीय छात्र रूपेश पांडेय की निर्मम हत्या विसर्जन जुलूस के दौरान कर दी गई थी। एक विशेष समुदाय के लोगों को आरोपित बनाया गया। कई लोगों तथा नेताओं ने इसे मॉब लिन्चिंग कहा परंतु पुलिस ने शुरुवाती जांच के दौरान मॉब लिन्चिंग मानने से इनकार किया था।
क्या कहा विधायक मनीष जायसवाल ने?
विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि स्व.रूपेश पांडेय के परिवार को न्याय जरूर मिलेगा। उन्होंने इनके परिजनों को आश्वस्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी मनीष जायसवाल आपका परिवार का भाई/बेटा बनकर आपके साथ हैं जब भी जरूरत होगी आपके बीच खड़ा रहूंगा।