17 Jan 2023
प्रभात मन्त्र संवाददाता :-
ख़लारी : मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के बुधबाजार विकास नगर चौक के पास( मैक्लुस्कीगंज चँदवा मुख्य पथ) पर 14 जनवरी को स्कूटी व बाइक में जोरदार टक्कर होने से छः युवक गंभीर रूप से घायलों में से दो की मौत हॉस्पिटल में ईलाज के दौरान हो गया. जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम हुई बाइक दुर्घटना में घायल युवक अविनाश उरांव की मौत राँची रिम्स में ईलाज के दौरान शनिवार रात्रि हो गया.अविनाश उरांव चंदवा प्रखंड के कुर्मी टोला निवासी आर्मी से सेवानिवृत्त स्वर्गीय चंद्रशेखर उरांव का इकलौता पुत्र था। मृतक अविनाश का शव रविवार को कुर्मी टोला पहुंचते ही परिजन और रिश्तेदारों रो रो कर बुरा हाल हो गया। मृतक अविनाश उरांव शादीशुदा था और उसकी सात माह का बच्चा भी है। वही आपस मे मोटरसाइकिल व स्कूटी में जोरदार भिड़ंत में घायलों में से एक गंभीर रूप से घायल युवक ख़लारी प्रखंड के लपरा निवासी मोहित कुमार (24वर्ष) पिता मंजय सिंह की मौत रविवार रात्रि लगभग 11:30 बजे हो गया. मोहित कुमार चार भाई बहनों में से घर का दूसरा बड़ा बेटा था.मोहित के पिता मंजय सिंह खेती किसान का कार्य करते है. मोहित की मृतु की खबर सुनकर घर वालो का रोरो कर बुरा हाल था.