Wednesday, July 3, 2024

प्रभात मंत्र

Breaking News

कोयला माफियाओं के हौसले बुलंद, नॉर्थ कोल माइंस से तीन डम्फर अवैध कोयला निकलते धराये

16 Jan 2023


महीनों से चल रहा था आंख पर धूल झोंक कर कोयला चोरी का कारोबार

मक़सूद आलम@प्रभात मन्त्र

कोयला माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि न उन्हें ईडी का खौफ और न ही पुलिस प्रशासन का खौफ है बस उन्हें तो सरकार के खजाने को चुना लगाना है। जिले के अमड़ापाड़ा स्थित पचुवाड़ा नॉर्थ कोल ब्लॉक से कोयला माफिया तीन डंपर अवैध तरीके से कोयला लोड कर फरार होने की फिराक में थे तभी माफियाओं की सेटिंग गड़बड़ा गई और वे रंगे हाथों पकड़े गए। सूत्रों की मानें तो माफियाओं द्वारा वैध की आड़ में अवैध कोयला निकालने का काला खेल कई महीनों से चल रहा था। सूत्रों के अनुसार अनुमान के मुताबिक अब तक करोड़ों रुपये का कोयला नॉर्थ कोल ब्लॉक से माफिया निकाल चुके हैं। कोयले के इस काले खेल में माइंस डेवलपर एंड ऑपरेटर (एमडीओ) बीजीआर कोल कंपनी के कुछ कर्मचारियों से लेकर पुलिस-प्रशासन और कई सफेदपोश भी शामिल हैं। हालांकि इस मामले में बीजीआर कंपनी के पेट्रोलिंग इंचार्ज मृण्मय मित्रा ने अमड़ापाड़ा थाना में कांड संख्या 5/23 दर्ज कराया है।पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सात लोगों को जेल भेज दिया है।

क्या है मामला

रविवार को 16 चक्का डंपर संख्या डब्लूबी 65डी 7181, डब्लूबी 53सी 5949 व डब्लूबी 53सी 6088 नॉर्थ कोल माइंस के लोडिंग पॉइंट से 32-32 टन कोयला लेकर वैध कोयला लोड डंपरों के साथ माइंस क्षेत्र से निकलने के फिराक में थे। पूर्व की भांति तीनों डंपर कांटा में कोयले का वजन न कराकर साइड से निकलने की फिराक में थे। कांटा में मौजूद उनके लोग वक्त पर मौजूद नहीं रहने के कारण तीनों डंपर पकड़े गए। चालकों से जब कागजात की मांग की गई तो पहले तो उन्होंने बरगलाने का प्रयास किया परंतु, सख्ती बरतने पर उन्होंने पुलिस के समक्ष कई राज उगले हैं।मामले को लेकर बीजीआर कंपनी के पेट्रोलिंग इंचार्ज मृण्मय मित्रा के लिखित शिकायत पर 12 नामजद व अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए 5 डंपर चालक व सह चालकों को गिरफ्तार कर लिया है।

चालकों ने उगले कई महत्वपूर्ण राज

अवैध कोयला ले जा रहे डंपरों ने पुलिस के समक्ष कई महत्वपूर्ण राज उगले हैं। गिरफ्तार किए गए चालक पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला निवासी शेख कलीम,शैयद आकाश, सह चालक पियार खान,मुर्शिदाबाद निवासी मजीद शेख व साहेबगंज के बरहरवा निवासी मजीद शेख ने पुलिस को बताया कि उन्हें गुम्मा मोड़ स्थित लाईन होटल में रूकने के लिए कहा गया था। साथ ही बताया गया कि वहां से एक आदमी उन्हें कोयला खदान तक लेकर जाएगा। इस पूरे खेल में बीजीआर कंपनी के नाइट शिफ्ट का बस ड्राइवर राजीव शेख उर्फ राजू का नाम सामने आया है जिसने डंपरों को खदान में प्रवेश कराया।जबकि,डंपरों को निकालने का जिम्मा संगीत कुमार सिंह का था। बस ड्राइवर राजीव शेख ने बताया कि अमड़ापाड़ा के एक व्यक्ति जाबिर अली द्वारा पैसे का लालच देकर एंट्री गेट पर गार्ड सुपरवाइजर अनंत कुमार सिंह एवं शिफ्ट सुपरवाइजर ऋषिकांत तिवारी की मिलीभगत से अवैध कोयला लोड डंपरों को बाहर निकालने की योजना थी। उसने बताया कि पूर्व में भी अवैध तरीके से डंपरों को पार कराया गया है। पुलिस ने 3 चालक व 2 उप चालकों के अलावे तीनों डंपरों के मालिकों के अलावे इसमें शामिल


कौन कौन है नामजद आरोपी

डम्फर संख्या डब्ल्यूबी 53सी/6088 के मालिक,चालक और खालसी खिलाफत खान,शेख कलीम,सैयद आकाश,डम्फर संख्या डब्ल्यूबी 53 सी/5949 के हाफिजुल और प्यारा खान,डम्फर संख्या डब्ल्यूबी 65डी/7181 के हकीम,दाऊद आलम और मोजिद शेख के अलावे राजीब शेख उर्फ राजू,जाबीर अली,अनंत कुमार सिंह,ऋषिकांत तिवारी सहित अन्य लोग के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया गया है।

क्या कहते हैं एसडीपीओ

नॉर्थ कोल माइंस से तीन डंपरों में कोयला लोड कर अवैध तरीके से निकलने की फिराक में तीन चालक व दो उप चालकों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही डंपरों में लोड कोयला को भी जब्त किया गया है।एक बहुत बड़ा सिंडिकेट है और इसमें संलिप्त लोगों की जांच की जा रही है।उपरोक्त बातें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवनीत एंथोनी हेम्ब्रम ने कही है।