16 Jan 2023
संगठन में शक्ति है,इसे बनाये रखने के लिए सभी को एकजुट होना होगा-अली अकबर
मक़सूद आलम@प्रभात मन्त्र
पाकुड़-संगठित परिवार,समाज और देश का कोई भी दुश्मन कुछ नहीं बिगाड़ सकता,जबकि असंगठित होने पर दुश्मन जब चाहे आप पर हावी हो सकता है। संगठन का प्रत्येक क्षेत्र में विशेष महत्व होता है,जबकि बिखराव किसी भी क्षेत्र में अच्छा नहीं होता है।उपरोक्त बातें जिला ट्रक ऑनर वेलफेयर एसोसिएशन के नव मनोनीत अध्यक्ष अली अकबर ने उपस्थित सैकड़ों ट्रक मालिकों से कही।उन्होंने कहा अब समय आ गया है ट्रक मालिकों को एक होना पड़ेगा, नही तो हर तरफ ट्रक मालिकों को परेशान और शोषण किया जाएगा।उन्होंने कहा सभी ट्रक मालिक वैध तरीके से चलेंगे तो कोई भी अधिकारी आपको परेशान नही करेंगे।लाखों-करोड़ों रुपये से सरकार द्वारा सड़क का निर्माण कराया जाता है।सरकार हमलोगों के टैक्स के रुपये से ही सड़क निर्माण कराती है। इस लिए सभी ट्रक ऑनर समय पर ट्रकों का टैक्स जमा करें।इधर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जानकीनगर स्थित समाजसेवी अली अकबर के कार्यालय के समीप सैकड़ो ट्रक मालिकों ने बैठक की। बैठक में सभी ट्रक मालिकों ने ट्रक एसोसिएशन बनाने का प्रस्ताव लिया।सभी ने एक स्वर में कहा कि ट्रक मालिकों के साथ किसी तरह का भेदभाव न हो,हर जोर और जुल्म के वक्त एसोसिएशन का पदाधिकारी खड़ा रहेंगे,सभी ने संकल्प लिया।बैठक में सर्वसम्मिति से जिला ट्रक ऑनर वेलफेयर एसोसिएशन का गठन किया। सभी ने एक स्वर में पाकुड़ के चर्चित समाजसेवी सह पत्थर व्यवसाई अली अकबर को अध्यक्ष चुना। वही 31 सदस्यीय जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई।
बैठक में जिला कमिटी का विस्तार करते हुए उपाध्यक्ष सलीम हुसैन,सचिव अफजल हुसैन, कोषाध्यक्ष अजफारुल इस्लाम,सह सचिव सोफीकुल आलम,सह कोषाध्यक्ष मकबूल शेख, कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अजहर इस्लाम,मजहर इस्लाम, सद्दाम हुसैन,नमाजुल शेख,भूटु शेख, युसूफ शेख, मेराजुल शेख,तारिकूल इस्लाम,असीम अकरम,सामू शेख, जौहर अली,इम्तियाज शेख,मुख्तार शेख,भरत तिथानी्,अमीरूल इस्लाम, बदरुल शेख,मुक्लेश्वर रहमान, जिसमें मुख्य रूप को शामिल किया गया है।