Saturday, November 23, 2024

प्रभात मंत्र

Breaking News

चांडिल थाना क्षेत्र का कारोबारी दिलीप महतो की बरामदगी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एनएच 33 को तीन घंटा किया जाम, प्रशासन ने दिया 24 घंटे के आश्वासन

11 Jan 2023


चांडिल (कांग्रेस महतो): चांडिल थाना क्षेत्र के बीरीगोड़ा का कारोबारी दिलीप महतो के सही सलामत बरामदगी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने आसनबनी स्थित माउंट व्यू होटल के पास सुबह 11 बजे से एनएच 33 को जाम कर दिया।
उग्र ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की तथा हाइवे पर टायर जलाकर विरोध किया। बता दें की दिलीप महतो मंगलवार की दोपहर के बाद से लापता है तथा उसका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है। आसनबनी के पास एनएच 33 स्थित माउंट व्यू होटल होटल के पास उसकी स्कॉर्पियो मिली है। लेकिन, 24 घंटे के बाद भी पुलिस दिलीप महतो का कोई सुराग नहीं ढुंढ पायी है।
सड़क जाम के बाद एसडीपीओ संजय सिंह एवं थाना प्रभारी अजीत कुमार पहुंचे तथा ग्रामीणों को आश्वासन दिया। इधर, दिलीप महतो के बरामदगी को लेकर पुलिस रात से संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही तथा सीसीटीवी को खंगाल रही है। समाजसेवी खगेन महतो ने कहा कि राज्य में जंगल राज कायम हो गया है। करीब 24 घंटे बितने को है परंतु पुलिस दिलीप महतो का सुराग ढुंढने में नाकाम रही। पुलिस 24 घंटे बाद भी सिर्फ सीसीटीवी कैमरा को ही खंगाल रही है। दिनदहाड़े लोग लापता हो रहे है,अपहरण की आशंका जतायी जा रही है। अपराधियों के हौंसले बुलंद है। पुलिस जल्द से जल्द दिलीप महतो को सही सलामत ढुंढकर लायें। एसडीपीओ संजय सिंह ने बताया कि पुलिस टेक्निकल सेल की मदद ले रही है तथा मामले की अनुसंधान में जुटी हुई है।

दोपहर 1.55 बजे में दिलीप महतो का स्कॉर्पियो लगा था होटल में :

सीसीटीवी कैमरा फुटेज के मुताबिक मंगलवार की दोपहर 1.55 बजे दिलीप महतो का स्कॉर्पियो आसनबनी होटल के पास होटल माउंट व्यू के पास लगा था। लेकिन, चालक दिलीप महतो के बजाये कोई दुसरा व्यक्ति था। थोड़ी देर बाद एक बाइक पीछे से आया और स्कॉर्पियो के पीछे खड़ा हो गया।
दो टीमो में बंट कर छापेमारी कर रही है पुलिस:
कारोबारी दिलीप महतो के तलाश के लिए पुलिस दो अलग-अलग टीम में बंट कर छापेमारी कर रही है तथा दिलीप महतो के जुड़े कारोबार एवं लोगों से पूछताछ कर रही है। एक टीम में एसडीपीओ संजय सिंह एवं थाना प्रभारी अजीत कुमार एवं दुसरे टीम में पुलिस इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो एवं एसआई जितेन्द्र कुमार शामिल है। एसआई जितेन्द्र कुमार इस केस के आइओ है।