Wednesday, July 3, 2024

प्रभात मंत्र

Breaking News

सोने का भाव 56000 के पार

09 Jan 2023


नए साल 2023 की शुरुआत से ही सोने-चांदी की कीमत में लगातार तेजी देखी जा रही है. मल्‍टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने के भाव में उतार-चढ़ाव का सिससिला जारी है. ऐसे में अगर आप सोने या चांदी की खरीदारी करने का सोच रहे हैं तो पहले यह पता करें कि आज सोने या चांदी की खरीदारी आपके लिए कितना फायदेमंद साबित हो सकता है. इसके लिए यह पता करना जरूरी है कि आपके शहर में सोना-चांदी किस रेट पर मिल रहा है.

आज, यानी सोमवार को सोने के रेट (Gold Price Today) में 1.35% फीसदी की तेजी आई है. 24 कैरेट सोना कल के बंद भाव से 750 रुपये महंगा होकर 56,340 रुपये पर पहुंच गया है. इस तरह सोने का भाव अपने सबसे उच्च स्तर से पार पहुंच गया है. आपको बता दें कि इससे पहले सोने का भाव अगस्त 2020 में अपने सबसे उच्च स्तर 56200 रुपये प्रति10 ग्राम पर पहुंच गया था. कल 24 कैरेट सोने क रेट 55,590 पर पहुंच गया था.