Saturday, November 23, 2024

प्रभात मंत्र

Breaking News

केशरी नाथ त्रिपाठी के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख

08 Jan 2023


नई दिल्ली : वरिष्ठ बीजेपी नेता और पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल रहे केशरी नाथ त्रिपाठी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. प्रधानमंत्री ने उनकी सेवाओं और बुद्धिमत्ता के लिए याद करते हुए संवेदना प्रकट की. केशरी नाथ त्रिपाठी का रविवार निधन हो गया. वे 88 वर्ष के थे. प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा "श्री केशरी नाथ त्रिपाठी जी अपनी सेवा और बुद्धिमत्ता के लिए सम्मान दिया जाता था. संवैधानिक मामलों के जानकार थे. यूपी में बीजेपी को मजबूत करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही और उन्होंने राज्य के विकास के लिए कठिन मेहनत की. उनके निधन से बहुत दुख हुआ है. उनको परिवार और उनके चाहने वालों के लिए संवेदना. ओम शांति." केशरी नाथ त्रिपाठी पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे. 30 दिसम्बर को तबीयत बिगड़ने पर वे अस्पताल में भर्ती हुए थे. सुधार होने पर 4 जनवरी को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी जिसके बाद घर पर ही उनकी देखरेख की जा रही थी. आज उन्हें लखनऊ के एसजीपीजीआई में भर्ती कराया जाना था लेकिन सुबह 5 बजे उनका निधन हो गया. उन्होंने प्रयागराज स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली. प्रयागराज के रसूलाघाट पर शाम 4 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.