28 Dec 2022
रांची। एक्वा वर्ल्ड के द्वारा आयोजित किए जा रहे कार्निवल 2023 के दूसरे दिन प्रतियोगिता और कार्यक्रमों की धूम रही।आज के प्रमुख आकर्षण में अकल बड़ी या भैंस सेल्फी टाइम थीम था जिसमें लोगों को भैंस के साथ सेल्फी खिंचवाना था। युवाओं ने भी पोज मार कर भैंस के साथ फोटो खिंचवाया। देखने वाले देख कर लोटपोट हो गए।आइसक्रीम खाओ प्रतियोगिता में 3 मिनट में सबसे ज्यादा आइसक्रीम खाने की चुनौती थी।सलोनी ने 3 मिनट में 8 कप खाकर महापेटू के खिताब को जीता। देर शाम 'स्त्री धन' एनजीओ के द्वारा आयोजित किया गया फैशन शो में महिला सशक्तिकरण थीम था।इसमें मॉडल क्रिकेटर,हेल्थ केयर वर्कर, इंजीनियर, क्रिकेटर,फैशन फोटोग्राफर, आदि की वेशभूषा पर रैंप पर चले। फैशन शो के जरिए यह संदेश दिया गया की आज की महिलाएं किसी से कम नहीं है।मॉडलों में प्रमुख थी पूजा, सुमन, सिमरन, पूर्णिमा, प्रियंका, सपना, रेखा, अनुराधा, सुरोजनी, मुस्कान, नेहा, श्रुति, पल्लवी, नंदिनी, कोमल, नुपुर, पूनम, जयललिता, रक्षंदा, पूनम, कोमल, माया।
इसके अतिरिक्त ओपन माइक, मेड फॉर ईच अदर डांस, स्लोगन लिखो प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।देर शाम बोनफायर डांस का आयोजन किया गया जिसका आज का थीम कोरियन म्यूजिक था।इस अवसर पर एक्वा वर्ल्ड समूह के चेयरमैन प्रतुल शाहदेव ,को चेयर पर्सन डॉ विद्या झा, निदेशक सत्यप्रकाश चंदेल,शुभोजीत, रवि सिंह, गौरव अग्रवाल, बिट्टू ,आदि उपस्थित थे।