Thursday, November 21, 2024

प्रभात मंत्र

Breaking News

दुनिया की सबसे अच्छी जगह है भारत : दलाई लामा

20 Dec 2022


कांगड़ा: तवांग में भारत और चीनी सैनिकों की झड़प के बाद तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा ने कहा है कि भारत दुनिया की सबसे अच्छी जगह है और यही उनका घर है. हिमाचल के कांगड़ा एयरपोर्ट पर दलाई लामा ने कहा कि 'चीजें बेहतर हो रही हैं. यूरोप, अफ्रीका और एशिया में चीन अधिक फ्लेक्सिबल है. लेकिन चीन लौटने का कोई मतलब नहीं है. मैं भारत को पसंद करता हूं, ये सबसे अच्छी जगह है. ये मेरा घर है, कांगड़ा- पंडित नेहरू की पसंद, जो अब मेरा स्थायी निवास है. तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा रविवार को मैक्लोडगंज स्थित अपने आवास से बिहार के बोधगया के लिए रवाना हुए हैं. दलाई लामा दो साल के बाद बोधगया जा रहे हैं. इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए धर्मगुरु दलाई लामा ने कहा कि उनका चीन लौटने का कोई मतलब नहीं है. उन्हें भारत पसंद है और पंडित नेहरू द्वारा उनके रहने के लिए दिया गया हिमाचल कांगड़ा ही स्थायी निवास है. बता दें कि वे आज सुबह अपने निवास स्थान से बोधगया के लिए रवाना हो गए है. कोरोना महामारी के कारण लगभग दो साल दलाई लामा बोधगया नहीं जा पाए थे. कोरोना नियमों के चलते दलाई लामा ने अपनी सभी यात्राओं और प्रवचनों को रद्द कर दिया था. तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा की पिछली बोधगया यात्रा जनवरी 2020 में हुई थी. दलाई लामा कांगड़ा हवाई अड्डे से बोधगया के लिए रवाना हो गए. इस दौरान जब सुबह दलाई लामा अपने निवास स्थान से कांगड़ा हवाई अड्डे के निकले तो दलाई लामा का आशीर्वाद पाने के लिए हजारों की संख्या में तिब्बती सड़क के किनारे खड़े हो गए. वहीं, तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने भी उनका हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया.दलाई लामा अपनी इस यात्रा के दौरान बोधगया में एक महीना रहेंगे और कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे धर्मगुरु दलाई लामा ने भी बताया कि हमें आशा है कि हमारी प्रार्थनाओं का उत्तर दिया जाएगा और न केवल यूक्रेन-रूस मोर्चे पर, बल्कि दुनिया के अन्य संघर्ष क्षेत्रों में भी शांति लौट आएगी.