Thursday, November 21, 2024

प्रभात मंत्र

Breaking News

कुरडेग में नहीं थम रहा गजराज का आतंक,रतजगा कर हथियों को खदेड रहे ग्रामीण

15 Dec 2022


कुरडेग : कुरडेग प्रखंड इन दिनों जिले में हथियो का पसंदीदा क्षेत्र बन गया है जहां विगत एक सप्ताह से जंगली हाथी प्रखंड के अलग अलग पंचायत में विभिन्न स्थानों पर घूम घूम कर लोगों की जान माल को नुकसान पहुंचा रहे हैँ,कल रात में हथियों का झुण्ड प्रखंड मुख्यालय से मात्र 2 किलोमीटर पर स्थित कदमटोली एवं कर्मडीह गांव क आस पास में आ धमका जिससे वहां के लोग भयभीत हो गये एवं समूह बना कर पटाखा एवं मशाल से हथियो को गाँव से दूर रखने की कोशिस करने लगे पुरी रात प्रखंड मुख्यालय के आस पास के विभिन्न टोले ठूठीअम्बा,पथलकूदा,गोहरीडाड के आस पास में घुमे जहां उन्होने भोजन ढूंढ़ने के क्रम में कदमटोली एवं ठूठीआम्बा के कुछ घरों को आंशिक रूप से छतीग्र्स्त् भी कर दिया उसके बाद हाथी वापिस खिंडा पंचायत की ओर पलायन कर गये,बता दे की विगत दिनों हथियों के झुण्ड ने कुरड़ेग प्रखंड के हैठमा पंचायत स्थित सगजोर में एक व्यक्ति की पटक कर जान ले ली थी आगे कुरड़ेग रेंजर को भी चपेट में ले लिया था जिसके बाद प्रखंड में भय का माहौल बना हुआ है ।

हथियो के पास न जाएँ ग्रामीण एवं अकेले जंगल जाने से बचे : उर्मिला कुजूर

कुरड़ेग मुखिया उर्मिला कुजुर ने प्रखंडवासियों से अपील की है की वो हथियों को भगाने के क्रम में उनके ज्यादा पास न जाएँ एवं जबतक हाथी इलाके में है अकेले जंगल जाने से बचे उन्होने शराब बनाने वालों से भी अपील की है की शराब की गंध हथियों को अपनी ओर आकर्षित करती है जिसके उनको और परिवार को जान माल का खतरा हो सकता है इसलिए शराब से दूर रहें।