Wednesday, July 3, 2024

प्रभात मंत्र

Breaking News

केरसई में किसानों के बीच चना और सरसों के बीज का हुआ वितरण

15 Dec 2022


केरसई : प्रखंड तकनीकी सूचना केंद्र आत्मा केरसई में चना एवं सरसों बीज का वितरण किया गया । प्रखंड तकनीकी प्रबंधक प्रताप कुमार ने बताया कि 2 कुंटल 14 केजी सरसों का बीज एवं 1 कुंटल 67 किलो चना का बीज सभी सातों पंचायत के कृषकों के बीच वितरण किया गया उन्होंने बताया कि सभी बीज उन्नत किस्म के हैं किसान को फसल की उपज अधिक एवं ठोस होगी सभी किसानों का रजिस्ट्रेशन के माध्यम से बीज वितरण किया गया है एवं प्रखंड क्षेत्र के छूटे हुए किसान अपना रजिस्ट्रेशन जल्द से जल्द कराने की अपील की गई है जिससे उन्हें भी विभिन्न प्रकार के उन्नत किस्म के बीज लेने का मौका मिलेगा । मौके पर प्रखंड सांसद प्रतिनिधि रवि गुप्ता ने प्रखंड क्षेत्र के किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि रजिस्ट्रेशन कराने के लिए लगने वाले कागजातों एवं रजिस्ट्रेशन के बाद किसानों को मिलने वाले लाभ के बारे विस्तृत जानकारी उन्होंने दी । बीज वितरण में ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिसर गलेक्शन बरला एटीएम पूर्वी मिंज, प्रभाकर कश्यप एवं सभी कृषक मित्र उपस्थित थे ।