Saturday, November 23, 2024

प्रभात मंत्र

Breaking News

गिरिडीह में मोंगिया स्टील व लाल फेरो कंपनी के ठिकानों पर आयकर की दबिश

14 Dec 2022


गिरिडीह : गिरिडीह स्थित टीएमटी मोंगिया स्टील समूह के विभिन्न ठिकानों पर आयकर विभाग ने दबिश दी है. रांची आयकर विभाग की टीम ने बुधवार की सुबह गिरिडीह व कोलकाता स्थित ठिकानों पर एकसाथ सर्वे का काम शुरू किया है. जानकारी के अनुसार आयकर विभाग के वरीय अधिकारी प्रदीप डुंगडुंग के नेतृत्व में सर्वे का काम किया जा रहा है । जानकारी के अनुसार मोंगिया स्टील समूह के संतपुरिया के साथ औद्योगिक इलाके के विभिन्न ठिकानों के साथ मोंगिया समूह के चेयरमैन डॉक्टर गुणवंत सिंह सलूजा के घर और कोलकाता में दबिश दी गई है. इसके साथ ही लाल फेरो कंपनी के मालिक चेतो साहू के साथ उसके भाई गांगो साहू के घर पर भी आयकर विभाग की टीम कारवाई कर रही है. लाल फेरो आयरन स्पंज तैयार करती है. यह भी जानकारी मिल रही है कि दोनों की कार्रवाई से गिरिडीह आयकर विभाग से जुड़े लोगों को दूर रखा गया है । सर्वे में रांची व बिहार के अधिकारी के साथ रांची जिला पुलिस बल के जवान भी शामिल हैं. आयकर विभाग के सूत्रों की मानें तो कारवाई अगले दो से तीन तक चलने की बात कही जा रही है. इसका संकेत मोंगिया स्टील समूह के चेयरमैन डॉक्टर गुणवंत सिंह सलूजा के घर में कारवाई के दौरान कारवाई में शामिल एक अधिकारी ने भी दिया है । पखवाड़े के दौरान गिरिडीह में आयकर की यह दूसरी कार्रवाई है. इससे पहले बालमुकुंद स्टील में भी कारवाई हो चुकी है. इधर, सभी ठिकानों में सारे कागजात को खंगालने में आयकर विभाग के अधिकारी लगे हुए हैं।