Tuesday, December 3, 2024

प्रभात मंत्र

Breaking News

पढाई के साथ साथ खेल को बढ़ावा देने के लिए सरकार कटिबद्ध : ममता देवी

05 Dec 2022


रामगढ : गोला प्रखंड के गोला हाई स्कूल मैदान में मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता 2022 का दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय फुटबॉल मैच का शुभारंभ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रामगढ़ विधानसभा की विधायक ममता देवी शामिल हुई । सबसे पहले मुख्य अतिथि विधायक ममता देवी ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं बॉल को किक मारकर मैच का शुभ उद्धघाटन की साथ ही उपस्थित खिलाड़ियों एवं दर्शकों को संबोधित करते हुए विधायक श्रीमती ममता देवी जी ने कहा खेल को बढावा देने के लिए हमारी सरकार काफी गंभीर है उसी के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए सभी प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया साथ ही विधायक ने कहा कि खिलाड़ियों को खेलने के लिए सरकार के पंचायत स्तर पर खेल मैदान का भी निर्माण कराया जा रहा है जहां गांव स्तर के सभी खेल कर आगे बढ़ सकेंगे एवं खेल खेलने से सभी बच्चों का शारिरिक एवं मानसिक विकास काफी तेजी से बढ़ेगा । मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार उप प्रमुख विजय ओझा भोला दांगी बीस सूत्री सदस्य गौरीशंकर महतो मानिक पटेल चंदन प्रसाद मुखिया जितलाल टुडू प्यारेलाल महतो सीताराम मुण्डा सैकड़ों खेल प्रेमी एवं प्रखंड के कर्मी उपस्थित थे।