Wednesday, July 3, 2024

प्रभात मंत्र

Breaking News

स्‍वस्‍थ जीवन के तार जुड़े है खेत की मिट्टी से : बीडीओ

05 Dec 2022


बड़कागांव: विश्व मृदा दिवस पर हजारीबाग आत्मा द्वारा बड़कागांव प्रखंड सभागार में बीडीओ जितेंद्र कुमार पांडेय की अध्यक्षता में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे मिट्टी के महत्व की जानकारी कृषकों को दी गई साथ ही साथ कृषको के बीच मृदा स्वस्थ्य कार्ड का वितरण किया गया। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधी श्रीकांत निराला मौजूद थे। बीडीओ जितेंद्र कुमार ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा की 2013 के बाद हर साल 5 सितंबर को विश्व मृदा दिवस का आयोजन किया जा रहा है। जिसका मकसद आधुनिक समय में रासायनिक खादों और कीटनाशक दवाओं के प्रयोग से जिस तरह मिट्टी की उर्वरा शक्ति समाप्त हो रही है उससे आने वाले दशकों में खाद्य समस्या उत्पन्न हो जायेगी। क्योंकि मिट्टी के बिना कोई खाद्य सुरक्षा नहीं हो सकती है यही वजह है की आज विश्व मृदा दिवस किसान भाई को जागरूक करने के लिए मनाया जा रहा है। जिस तरह पानी के बिना जीवन की कल्पना संभव नहीं है ठीक उसी तरह मिट्टी का महत्व है। भारत की आधी आबादी कृषि पर निर्भर है। लेकिन खेतों में किसानों द्वारा ज्यादा से ज्यादा उत्पादन लेने के लिए जिस तरह से केमिकल वाले खाद और कीटनाशक दवाइयों का इस्तेमाल हो रहा है उससे मिट्टी की संरचना खराब हो रही है और यही रफ्तार रही तो आने वाले दिनों में हम उस खेत से उत्पादन नही ले पायेंगे इसलिए अभी से जागरूक होने की जरूरत है। नही तो आने वाले दिनों में खाद्य सुरक्षा, पेड-पौधों के विकास, कीड़ों और जीवों के जीवन और आवास व मानव जाति के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है। एटीएम श्याम कृष्ण देव ने सरकार की महत्वपूर्ण योजना से जुड़ कर निः शुल्क मिलने वाली मृदा स्वस्थ्य कार्ड की जानकारी किसानों को दी। उन्होंने बताया की अपने खेतो की मिट्टी को जांच करवाए और उसके अनुसार ही खाद उर्वरक का प्रयोग करे ताकि मिटी की उर्वरा कायम रहे। पौध संरक्षण केंद्र प्रभारी ने आलू को कोहरा से बचाव हेतु रीडोमिल्ड गोल्ड 2 ग्राम और रोगर डेढ़ एम एल एक लीटर पानी में मिलाकर अपने फसल पर छिड़काव करे। बैठक में कृषक मित्र जिला अध्यक्ष दिलेश्वर महतो, अनिता कुमारी, रेखा देवी, शमशेर आलम, चंद्रनाथ महतो, महेश महतो, महेंद्र कुमार, दिनेश कुमार महतो, होरिल महतो, चिंतामणि महतो उपस्थित थे ।