03 Dec 2022
रांची। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सह रांची यातायात पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम ने जिला परिवहन पदाधिकारी को पत्र लिखते हुए कहा है कि रांची जिलार्न्तगत पंजीकृत (registered ) वाहनों में मोबाईल नम्बर Update कराया जाए, साथ ही रांची वासियों से भी अपील किया है कि वह अपने वाहनों के नंबर के साथ अपना मोबाइल नंबर अवश्य दर्ज कराएं, यदि ऐसा नहीं करेंगे तो दुगना जुर्माना लगाया जाएगा।
उन्होंने लिखा है कि उपर्युक्त विषय के संबंध में सूचित करना है कि रांची शहरी क्षेत्रन्तर्गत यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं व्यवस्थित करने हेतु यातायात पुलिस, रांची के द्वारा कई साकारात्मक कदम उठाये जा रहे है, जिसके आलोक में यातायात नियम उल्लघंन कर परिचालन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध चालान निर्गत की जाती है, परन्तु रॉची जिला अन्तर्गत पंजीकृत वाहन में Update मोबाईल / सही नंबर नहीं होने के कारण चालान जमा करने से संबंधित सूचना ( SMS ) अपचारी को प्राप्त नहीं हो पा रही है जिसके कारण राजस्व संग्रहण वृद्धि में भी प्रभाव पड़ता है। अतः अनुरोध है कि रॉची जिलार्न्तगत पंजीकृत (registered ) वाहनों में मोबाईल नम्बर Update करने हेतु अग्रतर कार्रवाई की जाय। जिससे राजस्व संग्रहण में वृद्धि हो सके ।
1- रांची वासियों से अपील है कि वह अपने वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ अपना मोबाइल नंबर भी जिला परिवहन कार्यालय में रजिस्टर्ड कराएं।
2- किसी भी परिस्थिति में गलत मोबाइल नंबर अपडेट न करवाएं, ऐसा किया तो जुर्माना डबल किया जाएगा।
3- मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराने से यह लाभ होगा कि यदि आपकी वाहन अगर यातायात नियम का उल्लंघन करता हुआ पकड़ा जाता है तो मैसेज आपके मोबाइल पर सीधे जाएगी ।
4- अपने वाहनों का रजिस्टर्ड नंबर नंबर प्लेट पर अच्छे और स्पष्ट रुप से लिखा रहना चाहिए, किसी भी तरह से नंबर प्लेट में गलत नंबर या अधुरा लिखा हुआ नंबर रहा तो उसका जुर्माना दुगना होगा ।
5- जो भी वाहन चोर है वह भी ध्यान रखें यदि वे किसी की वाहन की चोरी करते हैं और पकड़े जाते हैं, तो उसके साथ कड़ाई के साथ पुलिस प्रशासन पेश आएगी, वाहन का पूरा जुर्माना वसूलेगी, माननीय न्यायालय के समक्ष पेस कर सीधे जेल भेजेगी।
6- यदि किसी ने यातायात नियम का उल्लंघन किया है और आपके मोबाइल पर मैसेज बार बार आ रहा है तो अतिशीघ्र जुर्माना भरदे अन्यथा दोगुना जुर्माना भरना पड़ेगा, लाइसेंस भी रद्द हो सकता है, इस बात का ध्यान रहे।