Monday, July 22, 2024

प्रभात मंत्र

Breaking News

आईएपी ने 5 साल तक की उम्र के बच्चों को हर साल टीका लगवाने का दिया सुझाव

25 Nov 2022


सर्दियों में बच्चों को फ्लू का खतरा ज्यादा, 4-इन-1 फ्लू टीका कारगर : डॉ. भव्य कुमार जैन


रांची : इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स (आईएपी) और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 6 महीने से 5 साल तक की उम्र के बच्चों को हर साल टीका लगवाने का सुझाव दिया है। बच्चों में पूरे साल फ्लू का खतरा रहता है, विशेष रूप से सर्दियों में और मानसून में यह खतरा ज्यादा बढ़ जाता है। टीकाकरण के बाद शरीर में एंटीबॉडी विकसित होने में करीब 2 हफ्ते का समय लग जाता है, इसलिए मानसून या सर्दियों का मौसम आने के 2 से 4 हफ्ते पहले टीका लगवा लेना चाहिए।

सालाना 4-इन-1 फ्लू टीकाकरण की जरूरत को लेकर शहर के विख्यात डॉ. भव्य कुमार जैन, एमबीबीएस, डीसीएच ने कहा, ‘छह महीने से पांच साल के बच्चों में फ्लू होने पर स्वास्थ्य संबंधी गंभीर परेशानियां हो सकती हैं। लेकिन अब हमारे पास सालाना 4-इन-1 फ्लू टीकाकरण के रूप में इससे बचाव का एक प्रभावी तरीका है। अपने डॉक्टर से फ्लू के टीके के बारे में पूछें। माता-पिता के रूप में आप अपने बच्चों के स्वास्थ्य के लिए सबसे अच्छा काम यह कर सकते हैं कि उन्हें फ्लू जैसे रोकथाम के लायक संक्रमणों से बचाएं। सर्दी के मौसम में आमतौर पर फ्लू के मामले बढ़ जाते हैं।’

उन्होंने बताया, ज्यादातर लोग कुछ दिन या हफ्ते में ठीक हो जाते हैं, लेकिन 5 साल से कम उम्र के बच्चे, खासकर 2 साल से कम उम्र के बच्चे और जिन बच्चों को पहले से कोई गंभीर बीमारी हो, उनमें फ्लू के कारण बहुत ज्यादा बीमार पड़ने का खतरा रहता है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ सकता है। बच्चों में न्यूमोनिया और ब्रोंकाइटिस जैसी गंभीर परेशानियों का भी खतरा रहता है, क्योंकि उनका इम्यून सिस्टम पूरी तरह से विकसित नहीं होता है।