Monday, July 22, 2024

प्रभात मंत्र

Breaking News

शिवालया कंपनी से रंगदारी मांगने व फायरिंग करने वाला युवक गिरफ्तार

30 Oct 2022


सुरेन्द्र कुमार @ प्रभात मंत्र छतरपुर

छतरपुर : पुलिस कि सक्रियता से किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में एक अपराधी गिरोह एक सदस्य को सुल्तानी घाटी से पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार ने बताया कि इलाके में 29 अक्टूबर समय रात्रि में बटाने मोड़ के पास तीन-चार अपराधकर्मी किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में थे छतरपुर पुलिस करवाई करते हुए बटाने मोड़ से धोबीडीह जाने वाले रास्ता के पास चार व्यक्तियों को एक मोटरसाईकिल के साथ खड़ा देखकर संदेह होने पर वाहन को रोककर ज्योंही वाहन से उतरे तो उक्त चारों व्यक्ति पुलिस बल के देखकर भागने का प्रयास करने लगा सशस्त्र बल के सहयोग से एक व्यक्ति को दौड़ाकर पकड़ लिया
एवं तीन व्यक्ति भागने में सफल हो गये। पकड़ाये व्यक्ति का तलाशी लेने पर उसके पास से एक पिस्टल
बरामद हुआ । उक्त पकड़ाये व्यक्ति अपने अपराध स्विकारोक्ति ब्यान में यह भी बताये कि यही पिस्टल से
जुन माह में सिवाल्या कम्पनी में काम करने वाले कर्मियों के ग्राम पुर्णवास छतरपुर आवास पर दहशत पैदा कर रंगदारी वसूलने के लिए फायरिंग किये थे । इस संबंध में छत्तरपुर थाना कांड सं0- 221/22 दिनांक . 29.10.2022 धारा-393 भा0द0वि0 एवं 25 (1-बी)ए 26, 35 आर्म्स एक्ट दर्ज की गई है। शेष अभियुक्तों के विरूद्ध छापामारी जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त सुनील सिंह उर्फ बिटु सिंह उम्र करीब 30 वर्ष पिता- कपिलदेव सिंह, ग्राम- मसिहानी, थाना- छत्तरपुर जिला- पलामू को मेदनीनगर जेल भेज दिया गया। छापामारी दल में पु०अ०नि० शेखर कुमार, थाना प्रभारी छत्तरपुर ,मनू प्रसाद यादव ,उमर हुसैन , प्रदीप कुमार, राकेश कुमार आदि शामिल थे।