25 Oct 2022
रांची । दीपावली की रात जब पूरे शहर में बम- पटाखों के साथ आतिशबाजी हो रही थी, लोग खुशियां मना रहे थे , तो वहीं एक तरफ लोअर बाजार थाना क्षेत्र के खादगढ़ा बस स्टैंड में अचानक अफरा तफरी मच गयी।आग की लपटें देखकर आसपास में खड़े लोग और बस स्टैंड पर खड़ी बसों को लेकर चालक भागने लगे। पास के टीओपी पुलिस को सूचना मिली और तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड वाहन को फोन कर बुलाया। जब तक बस पूरी तरह से जलकर राख हो गई । बस के मालिक को जब सूचना मिली और वह घटनास्थल पर पहुंचे तब तक बस पूरी तरह से जलकर राख हो गई थी। घटना स्थल पर मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि बस मूनलाइट है जो रांची से चाईबासा के लिए चलती है । बस का नंबर जेएच01 ई एच 8283 है। बस का ओनर को शेरू बाबू कहकर बुलाते हैं, लेकिन बाबा आजाम नाम है। इनका ट्रांसपोर्ट का काम है 10-12 इसके बसें चलती हैं , विभिन्न जिलों के लिए। उन्होंने बताया कि रात करीब 11:00 बजे के आसपास हम लोग को सूचना मिली थी, कि मूनलाइट बस में आग लग गई। हम लोग जब घटनास्थल पर पहुंचे तो आग बुझाने की कोशिश हो रही थी, लेकिन पूरी बस जलकर राख हो गई थी। फायर ब्रिगेड ने बुलाया द्वारा आग बुझाता गया। अपने खलासी और चालक को खोज रहे थे तो पता चला कि बस के अंदर ही एक शव पड़ा हुआ है, जब हम लोग देखें तो पूरी तरह से जल चुका था, तभी दूसरी तरफ एक हाथ जल कर शरीर से अलग होकर गिरा हुआ है, जो पूरी तरह से जलकर काला हो चुका था, पता चला कि दूसरा खलासी भी इसी में बस में सोया था वह भी जलकर राख हो गया,यानी दोनों इसी बस में जिंदा जल गए, हालांकि फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही शव की शिनाख्त हो सकेगी। अभी इतना कहा जा सकता है कि मूनलाइट बस में मदन और अब्राहम दोनों रात में सोए हुए थे । मदन गुमला जिला के परवल का रहने वाला है और अब्राहम चाईबासा रोड टोबा थाना अंतर्गत का रहने वाला है । इनके परिजनों से संपर्क किया जा रहा है।
खादगढ़ा बस स्टैंड टीओपी प्रभारी विकास आर्यन ने बताया:
कि रात 11:00 बजे की घटना है ।आग कैसे लगी,शव किनकी है इसकी जांच होने के बाद ही पता चलेगा, लेकिन प्रथम दृष्टियता में यह मालूम हो रहा है कि बस के जो खलासी और चालक अंदर सोए हुए थे उसने शायद मोमबत्ती या कुछ और जला रखा था और गहरी नींद में सो गए। देखते-देखते गाड़ी में आग पकड़ लिया और धीरे-धीरे अपने चपेट में ले लिया । कुछ देर और होती तो आसपास की खड़ी बसों में भी आग लग जाती। उन्होंने बताया कि दीवाली की रात थी, इसलिए लोग देर रात तक बस स्टैंड में भी नजर आ रहे थे, क्योंकि अब जाड़ा मौसम आ रहा है इतनी रात में लोग नजर नहीं आते हैं। स्थानीय लोगों की सूझबूझ से ही बड़ी घटना को काबू में किया जा सका है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि दोनों जलने वाले व्यक्ति कौन हैं।