24 Oct 2022
भारतीय मूल के ऋषि सुनक यूके के नए प्रधानमंत्री होंगे. सुनक को सबसे ज्यादा सांसदों का समर्थन मिल रहा था, जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी पेनी मोरडॉन्ट समर्थन में काफी पीछे रह गई थीं, जिसके बाद उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया. बता दें कि 45 दिनों तक ब्रिटेन की प्रधानमंत्री रहीं लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद सुनक को पीएम पद के लिए मजबूत दावेदार माना जा रहा था.कंजरवेटिव संसदीय पार्टी 1922 समिति के चेयरमैन सर ग्राहम ब्रैडी ने श्री सुनक के नेता चुने जाने की घोषणा की. सुनक स्थानीय समयानुसार अपराह्न ढाई बजे संसदीय दल को अपना पहला संबोधन करने वाले हैं. इसके बाद वह ब्रिटेन के सम्राट चार्ल्स तृतीय द्वारा प्रधानमंत्री पद पर नियुक्त किये जा सकते हैं. सुनक पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद प्रधानमंत्री पद की होड़ में निवर्तमान प्रधानमंत्री लिज ट्रस से पिछड़ गए थे.