Tuesday, December 3, 2024

प्रभात मंत्र

Breaking News

झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स ने कलाकारों को किया सम्मानित

18 Oct 2022


रांची : झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स और मेरी आवाज मेरी पहचान के संयुक्त तत्वावधान में झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स में फिल्म अभिनेता अली खान और प्रदीप काबरा समेत झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के नवनिर्वाचित अध्यक्ष किशोर मंत्री और फिल्म डायरेक्टर नवीन केरकेट्टा को मोमेंटो शॉल बुके देकर सम्मानित किया गया। फिल्म अभिनेता अली खान ने झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स और मेरी आवाज मेरी पहचान का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि रांची वालों का हमेशा प्यार मिलता है। सम्मान पाकर उन्होंने शुक्रिया अदा किया। उन्होंने बताया कि दुल्हन चाही बिहार से जल्द ही रिलीज होने वाली है जिसका गुमला में प्रीमियर कल होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि सनी देओल के साथ में मेरी गदर 2 फिल्म आ रही है। प्रदीप काबरा ने कहां की सलमान खान के साथ खड़ा हो जाना ही बहुत बड़ी बात है। उनके साथ वांटेड , दबंग समेत कई फिल्मों में काम किया। मेरी आवाज मेरी पहचान के अध्यक्ष सह फिल्म अभिनेता देवेश खान और आनंद जालान ने मोमेंटो और शॉल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन सिंगर कविता होरो ने किया। इस मौके पर सिंगर कुमार गहलोत, बुलंद अख्तर , एक्टर मॉडल शोएब उर रहमान,साबिर हुसैन, सिंगर आफताब आलम, प्रभात राज,नीलम तोपनो,गणेश तिर्की, किशन अग्रवाल आदि मौजूद थे।