प्रभात मंत्र (वेब डेस्क)। बड़कागांव से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद इन दिनों इडी के रडार पर हैं. इडी ने उनपर दर्ज सभी केस और उसमें न्यायालय में समर्पित आरोप पत्र सहित अन्य बिंदुओं पर जानकारी मांगी थी. इसके लिए इडी के अधिकारियों की ओर से पुलिस अधिकारियों को पत्राचार किया गया था. यह पत्राचार इडी को मिली एक शिकायत के आधार पर किया गया था, जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने इडी के पास विधायक अंबा प्रसाद के खिलाफ दर्ज केस का ब्योरा भेज दिया है. अंबा प्रसाद के खिलाफ झड़प और गाली-गलौज के आरोप में एक मामला 30 जुलाई 2018 में केरेडारी थाना में दर्ज हुआ था. इस केस में पांच-छह अन्य अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया था. इस केस में पुलिस अंबा प्रसाद की भूमिका पर अनुसंधान पूरा कर उनके खिलाफ 27 मार्च 2019 को न्यायालय में चार्जशीट समर्पित कर चुकी है. तीन मई 2021 में धोखाधड़ी सहित अन्य गंभीर आरोप में बड़कागांव थाना में अंबा प्रसाद एवं 11 अन्य लोगों पर नामजद केस दर्ज हुआ था. इसका वर्तमान में पुलिस अनुसंधान कर रही है. तीसरा केस कटकमदाग थाना में 29 जून 2021 को सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, आपदा प्रबंधन अधिनियम सहित अन्य आरोप में दर्ज हुआ था. इसमें 12 अन्य लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया था. इस केस में भी पुलिस अनुसंधान कर रही है. अंबा प्रसाद के खिलाफ चौथा केस कटकमदाग थाना में 12 दिसंबर 2021 को दर्ज हुआ था. इस में चार नामजद के अलावा 40 से 50 अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया था.
क्या कहती हैं अम्बा प्रसाद?
मीडिया रेपोर्टों के मुताबिक काँग्रेस विधायक अम्बा प्रसाद ने मामले में किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी है। उन्होंने बस कहा कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।