रांची। रविवार को झारखंड फेंसिंग एसोसिएशन का वार्षिक आमसभा रामगढ़ में झारखंड फेंसिंग एसोसिएशन (जेएफए) के अध्यक्ष अर्चित आनंद की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस मौके पर मुख्य रुप से झारखंड फेंसिंग एसोसिएशन के महासचिव जय कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष करमवीर उरांव, उपाध्यक्ष दिनेश कुमार, उपाध्यक्ष सह रामगढ़ जिला फेंसिंग एसोसिएशन के चेयरमैन विजय मेवाड़, कार्यकारी अध्यक्ष संजेश मोहन ठाकुर सहित रांची, रामगढ़, हजारीबाग, चतरा, गढवा, लोहरदगा, बोकारो, कोडरमा, गोड्डा, गुमला सहित 15 जिला संघ के अध्यक्ष सचिव सहित टक्निकल ऑफिशियल और खिलाड़ी मौजूद थें। इस मौके पर जिला संघ के पदाधिकारियों ने सभी का बुके देकर स्वागत किया। स्वागत भाषण जिला संघ के चेयरमैन विजय मेवाड़ ने किया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में जेएफए के अध्यक्ष अर्चित आनंद ने वार्षिक आमसभा का उद्देश्य और खेल खिलाड़ी को आगे बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण बातें साझा की। इसके उपरांत जेएफए के महासचिव जय कुमार सिन्हा ने आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। जिसे उपस्थित पदाधिकारियों ने ध्वनिमत से पारित किया। उन्होंने इस मौके पर संघ के अध्यक्ष से सरकार की ओर से खेल और खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं को लेकर प्रपोजल रखने की अपील की। उन्होंने स्टेट और नेशनल प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर सभी जिला संघ के पदाधिकारियों से सलाह मांगी। फेंसिंग में झारखंड को पदक तालिका में आगे बढ़ाने को लेकर प्रशिक्षकों से राय मांगी। जिसमें प्रशिक्षकों ने अपनी राय साझा की। उन्होंने सभी जिला संघ को आर्थिक रुप से और इक्वीपमेंट से मजबूत होने की सलाह दी। मौके पर सभी पदाधिकारियों को जिला संघ ने यादगार के रुप में टीशर्ट और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। धन्यवाद ज्ञापन कार्यकारी अध्यक्ष संजेश मोहन ठाकुर ने किया।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *