खलारी। एनके एरिया ट्रक ऑनर असोसिएशन ने एनके एरिया अतर्गत रोहणी, चुरी,पुरनाडीह,के0 डी0 एच0, डकरा परियोजनाओं के कांटा घरों मे ट्रक ऑनर असोसिएशन के पदाधिकारियों ने सभी कांटा घरों में घूम घूम कर ट्रक (गाड़ी) मालिको से जानकारी लेते हुए अवगत कराया कि कोयला उठाने के लिये जो अवैध वसूली हो रही थी. उसे थाना प्रभारी के हस्तक्षेप व कानूनी कार्रवाई की बात कही जाने पर पूर्णतः बंद कर दिया गया है. इससे पूर्व सभी परियोजना से कांटा घरों में स्पेशल लोडिंग,जेनरल लोडिंग व टोकन के नाम पर अवैध वसूली जम कर हावी था. जो एक घोर अपराध है,इस तरह के वसूली को ट्रक ऑनर ने कड़ी निंदा करते हुए स्थानीय थाना प्रभारी से शिकायत किया गया था. जिस पर खलारी थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुऐ वसूली धकरको को चेताते हुए बताया कि कोल डंप से अवैध वसूली करने वालो पर मामला दर्ज किया जायेगा.

थाना प्रभारी के कार्रवाई से ट्रक ऑनर के यूनियन ने लोकल थाना प्रभारी को बहुत-बहुत साधुवाद धन्यवाद दीया है. अथवा क्षेत्र में ट्रक से अवैध वसूली पर पाबंदी लगाई है इससे ट्रक मालिकों ने थाना प्रभारी के प्रति आभार प्रकट किया है, और विश्वास जताया है कि भविष्य में ट्रक मालिकों से किसी भी तरह का कोई शोषण नहीं होगा.वही यूनियन ने गाड़ी मालिकों से जानकारी ली और तय भाड़ा पर जोर दिया गया और सभी कांटा घर पर भाड़ा लिस्ट चिपकाया गया. मौके पर संरक्षक राजन सिंह राजा,अध्यक्ष तनवीर आलम, रंजन सिंह बिट्टू, मदन सिंह, सुनील मंडल, जितेंद्र चौहान,विक्की सिंह, कन्हैया झा, सुरेंद्र चौहान,सोनू सिंह,सत्येंद्र खरवार,बबलू जी, अजय कुमार,सूरज मुंडा, अमित कुमार,लड्डू सिंह, सोनू साहू,शकील अंसारी सहित अन्य शामिल थे.

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *