
गिद्धौर:-थाना के अंतर्गत पांडेमहुआ चौक से 50मी आगे एक चार पहिया वाहन अनियंत्रित हो कार आम के पेड़ में जोरदार टक्कर मार दिया।जिससे चार पहिया वाहन में सवार चार लोगों में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।वही दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।रागिरो के तत्परता से एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए सदर अस्पताल चतरा ले जाया गया।जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया। मृत लोगों में लावालौंग प्रखंड के हेडुम पंचायत के कोची गांव निवासी महेश साव का पुत्र राजाराम केसरी व प्रसाद सिंह का पुत्र रोहित गंझू है।जबकि दो घायलों में रुपेश और अमित हैं।घटना बीते रविवार की देर रात करीब 11:00 की है। बताया गया कि लावलौंग से कार में सवार होकर शादी समारोह में तिलैया कोडरमा से वापस या रहे थे।इसी क्रम में अनियंत्रित होकर पांडेय महुआ मोड़ के समीप पेड़ में जोरदार टक्कर मार दिया।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
