Thursday, November 21, 2024

प्रभात मंत्र

Breaking News

भारतीय प्रबन्धन संस्थान राँची सीफए इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी एफिलिएशन प्रोग्राम में सम्मलित हुआ

17 Mar 2023


प्रभात मंत्र (रांची) : भारतीय प्रबन्धन संस्थान राँची, भारत में स्थापित नौंवाँ आई.आई.एम सीएफए इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी एफिलिएशन प्रोग्राम (यूण्एण्पीण्) का हिस्सा बन गया है। इस संबद्धता के माघ्यम से भारतीय प्रबन्धन संस्थान राँची, सीएफए के साथ भी सहयोग करेगा ताकि कक्षा में वास्तविक दुनिया के बारे में सीखने का एक उदाहरण पेश किया जा सकें। इससे छात्रों को यह लाभ हो सकेगा कि वे विभन्न सत्रों और अवसरों के माघ्यम से उन्हें दुनिया भर के व्यवसायी से बहुमूल्य उद्योग से अंर्तदृष्टि प्राप्त होगी। भारत में सीएफए प्रोग्राम की बढ़ती मांग के साथ सीएफए इंस्टीट्यूट ने भी देश में अपना विस्तार किया है, और राँची सहित सात नए शहरों में परीक्षा केंद्र शुरू किए हैं। इससे सीएफए प्रोग्राम करने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए इसकी उपलब्धता और सुविधा बढ़ेगी। इन सात नए केंद्रों के अलावा फरवरी 2023 की परीक्षा के बाद चार और केंद्र खोले जा चुके हैं, जिसके बाद सीएफए प्रोग्राम के परीक्षा केंद्र भारत के 23 शहरों और विश्व के 400 से ज्यादा शहरों में उपलब्ध हो गए हैं। किसी भी विश्वविद्यालय को एफिलिएशन प्रोग्राम के लिए संस्थान को अपने पाठ्यक्रम में सीएफए प्रोग्राम कैंडिडेट बाॅडी आॅफ नाॅलेज ;सीण्बीण्ओण्केण्द्ध का कम से कम 70 प्रतिशत एम्बेड करने की आवश्यकता होती है। एफिलिएशन प्रोग्राम को कक्षाओं में व्यावहारिक ज्ञान लाने के लिए सीएफए इंस्टीट्यूट के साथ काम करने का अवसर प्रदान करती है। इससे छात्रों को लाभ होता है क्योकि वे विभन्न सत्रों एवं अवसरों के माघ्यम से वैश्विक उद्योग के विशेषज्ञों से उद्योग के बारे में व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त करेंगे। इसके अलावा छात्रों को सीएफए एग्जाम के लिए छात्रवृत्ति और शुल्क में छूट प्राप्त होता है। श्भारतीय प्रबन्धन संस्थान राँची, सीएफए इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी एफिलिएशन प्रोग्राम का हिस्सा बन कर खुश है। यह साझेदारी संस्थान के एमबीए छात्रों को विविध और व्यापक सीखने के अनुभव को विस्तारित करने, उनके करियर में वित्तीय कौशल को गहरा करने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि हमारे छात्र इस साझेदारी से मिलने वाले अवसरों से लाभन्वित होगेएश् प्रो॰ दीपक कुमार श्रीवास्तवा, निदेशक, आई.आई.एम राँची के शब्द।

आरती पोरवाल, कंन्ट्री हेड, इंडिया, सीएफए इंस्टीट्यूट ने कहा श्भारतीय प्रबन्धन संस्थान राँची के यूएपी में शामिल होने पर सम्मानित महसूस कर रही हूँ। इस साझेदारी से भारतीय प्रबन्धन संस्थान राँची, देश में निवेश करने वाले प्रबन्धन के क्षेत्र में प्रगति करने वाले युवा उद्योगपति के एक व्यापक प्रतिभा को लगातार सहयोग करने के लिए अपने समर्पन को दर्शाता है। सीएफए इंस्टीट्यूट अनुसंधान, विचार नेतृत्व और शिक्षा परियोजनाओं पर एक साथ काम करने के लिए भी तत्पर है जो उद्योग को बडे ़पैमाने पर लाभान्वित करेगा। इसके अलावा हम सीएफए प्रोग्राम को पूरे देश के विद्यार्थियों तक ले जाने की अपनी प्रतिबद्धता पूरी करने के लिए अपने परीक्षा केंद्रों का तेजी से विस्तार कर रहे हैं राँची इसी कड़ी में अगला स्थान है।