Thursday, November 21, 2024

प्रभात मंत्र

Breaking News

ख़लारी प्रखंड संभागर में बैठक कर मैट्रिक व इंटर परीक्षा की तैयारी

14 Mar 2023


प्रभात मंत्र : मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा की तैयारियों के लिये ख़लारी प्रखंड संभागर में प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक बैठक किया गया. बैठक में प्रखंड के सभी केंद्र अधीक्षक, जोनल दंडाधिकारी,स्टेटिक दंडाधिकारी, बीआईओ ब्रांच मैनेजर शामिल हुये. मैट्रिक व इंटर की परीक्षा आज से प्रारंभ होकर 5 अप्रैल तक परीक्षा चलेगी. मैट्रिक परीक्षा के लिए प्रखंड कल्याण पदाधिकारी गोपाल राम दास को जोनल एवं टी भी ओ डॉ प्रतिमा कुमारी,जेई रमेश गुप्ता,प्रवीण उरांव, स्टेटिक दंडाधिकारी बनाया गया है. साथ ही इंटर परीक्षा के लिए जेई रवि रंजन को जोनल एवं बीसीओ रितेश पन्ना, एवं जेई प्रेमचन्द मुर्मू को स्टेटिक दंडाधिकारी बनाया गया है. प्रखंड क्षेत्र में लिए मैट्रिक के लिए 3 केंद्र बनाए गए हैं. जिसमे जनता हाई स्कूल,आदर्श हाई स्कूल, पीएसीसी हाई स्कूल, साथ ही इंटर के लिए 02 केंद्र बनाए गए हैं, जनता +2 हाई स्कूल,आदर्श हाई स्कूल, सभी पदाधिकारियों को कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन का निर्देश दिया गया. अथवा झारखंड परीक्षा संचालन अधिनियम 2001 के अक्षरशः अनुपालन का भी निर्देश दिया गया.मैट्रिक की परीक्षा 9:45 बजे सुबह से 01:05 बजे दोपहर तक एवं इंटर की परीक्षा 2 बजे दोपहर से 05:20 बजे शाम तक चलेगी. जिसके लिये मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा की सारी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं.