13 Mar 2023
प्रभात मंत्र (ईचागढ़) : सरायकेला खरसावां जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के पिलीद जंगल के पास सोमवार को सिल्ली रांगामाटी सड़क पर दोपहर करीब 12 बजे एक फेरीवाले को एक हाथी ने पटककर जान से मार डाला। सूचना मिलते ही थाना के एएसआई नारायण साह, रेंजर शशि प्रकाश रंजन, वनपाल मुकेश महतो, राधारमन ठाकुर आदि दलवल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व एंबुलेंस से लाश को पोस्टमार्टम हेतु सरायकेला भेज दिया। मृतक की पहचान बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला के तेंतुलीया निवासी 37 वर्षीय अशराफुल हक के रूप में किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक अशराफुल हक ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के मिलन चौक में रहकर घूम घूम कर फाइबर कुर्सी बेचने का काम करता था। वह फेरी कर अपना घर आ रहा था, तभी सड़क के बगल में एक हाथी अचानक उसे सुंढ से पकड़ कर जंगल की ओर ले जाकर पटककर मार डाला। पुलिस घटनास्थल पर मृतक का टीवीएस मोपेड बाइक से उसका आधार कार्ड निकाल कर उसकी पहचान की।
एक महीने में 3 लोगो की हाथी ने ली जान
क्षेत्र में 2008 से हाथी का आतंक व्याप्त है। 2008 को रघुनाथपुर के लीलु देवी को हाथी द्वारा मौत के घाट उतार दिया था। तब से अब तक ईचागढ़ क्षेत्र में 18 लोगों की जान हाथी द्वारा लिया जा चुका है। एक महीने के अंदर बोड़ा गांव में एक युवक ,दो सप्ताह पूर्व कुईडीह में एक ग्रामीण सहित एक माह के अंदर तीन लोगों का साथीयों ने जान से मार दिया है। वहीं रेंजर शशि प्रकाश रंजन ने बताया कि हाथी ने एक को जान से मार दिया है। उन्होंने कहा कि पिलीद जंगल के पास सड़क चेतावनी बोर्ड भी लगाया गया है, फिर भी लोगों को हाथी के अगल बगल नहीं जाना चाहिए । उन्होंने कहा कि मृतक के परिजन आने के बाद ही अग्रिम मुआवजा दिया जाएगा।