Monday, July 22, 2024

प्रभात मंत्र

Breaking News

आपूर्ति शाखा ने कुचाई के जन वितरण प्रणाली दुकानदार शीतल माहतो को किया निलंबित

12 Mar 2023


प्रभात मंत्र (खरसावां) : परियोजना निदेशक समिति जनजाति विकास अभिकरण शाखा के आईटीडीए द्वारा कुचाई प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जन वितरण प्रणाली दुकान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में अरूवां पंचायत के अंतर्गत डोरो गांव में संचालित जन वितरण प्रणाली शीतल महतो के दुकान में सूचना पट्ट में लाभुकों की सूची खाद्यान्न का दर प्रारंभिक एवं शेष भंडार तथा सतर्कता समिति का विवरण अंकित नहीं होने और इलेक्ट्रॉनिक वेईंग मशीन का उपयोग नहीं कर के तराजू से माप कर खाद्यान्न का वितरण करने के कारण निलंबित किया गया। जन वितरण प्रणाली के दुकानदार शीतल माहतो को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक निलंबित करते हुए स्पष्टीकरण की मांग की गई है। निलंबित जन वितरण प्रणाली दुकानदार शीतल माता को निर्देश देते हुए कहा गया है कि 72 घंटे के अंदर अपना स्पष्टीकरण अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराने को कहा गया है।अन्यथा अनुज्ञप्ति को रद्द करने की कार्रवाई भी‌ की जा सकती है। निरीक्षण के दौरान सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा गया है। कि राज्य सरकार का निर्देशानुसार नियमों का पालन कर लाभुकों को ससमय अनाज का उपलब्ध कराएं। राज्य सरकार के आदेश का उल्लंघन एवं खदान की गडवडी व अन्य शिकायतों पर अनुज्ञप्ति की रद की‌ जा सकती है। निरीक्षण में मुख्य रूप से आईटीडीए निर्देशक संदीप दोराईबुरू अंचल अधिकारी रवि कुमार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।