10 Mar 2023
प्रभात मंत्र (हजारीबाग) : शुक्रवार को शशि भूषण केशरी के नेतृत्व में हिन्दू राष्ट्र संघ ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप रामनवमी जुलूस को डीजे के साथ निकालने की इजाजत देने की मांग की। पत्र मे कहा गया है कि रामनवमी जुलूस के दौरान कई झाँकियाँ निकाली जाती हैं जिसमे साउन्ड सिस्टम की जरूरत पड़ती है। वहीं जिले में ताशा पार्टी की संख्या सीमित है जिसकी वजह से सभी अखाड़ा को ताश पार्टी नहीं मिल पाता वहीं ताशा पार्टी भी लगातार 36 घंटे ताशा नहीं बजा सकते। अतः इन तमाम परेशानियों को देखते हुए डीजे की अनुमति दी जाए।
प्रेस रिलीज के माध्यम से हिन्दू राष्ट्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष शशि भूषण केशरी ने कहा कि हजारीबाग की रामनवमी पूरे विश्व में ख्याति प्राप्त है। इधर कुछ वर्षों से हजारीबाग की रामनवमी का स्वरूप धूमिल किया जा रहा है। यदि जिला प्रशासन या राज्य सरकार अपने अनुसार जुलूस निकालने का दबाव बनाती है तो संवैधानिक तरीके से उच्च न्यायालय की शरण में जाकर जनहित याचिका दायर की जाएगी। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि इस वर्ष किसी भी कीमत पर पुरानी परंपरा के अनुसार ही जुलूस निकलेगा।