04 Mar 2023
प्रभात मंत्र (प्रतापपुर) : झारखंड-बिहार सीमा पर स्थित प्रतापपुर थाना क्षेत्र में सक्रिय लकड़ी माफियाओं के विरुद्ध वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। उतरी वन प्रमंडल अंतर्गत जिले के प्रतापपुर वन क्षेत्र के चरका रहरिया गांव के समीप से वन विभाग और प्रतापपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध लकड़ी लदा ट्रैक्टर जप्त किया है। लकड़ी कारोबारियों के द्वारा उक्त लकड़ी को बिहार के सलैया में खपाने की योजना थी। हालांकि जब्त ट्रैक्टर कहा का है और वाहन मालिक कौन है वन विभाग के अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं। छापेमारी टीम का नेतृत्व कर रहे वनपाल आशीष पांडेय ने बताया कि रेंजर राजबल्लभ पासवान को गुप्त सूचना मिली थी कि लकड़ी माफिया रात के अंधेरे में ट्रैक्टर में अवैध लकड़ी लोड कर अनगड़ा एवं डुमरवार जंगल की ओर से आ रहे है। सूचना के आधार पर वन विभाग और पुलिस की स्पेशल टीम गठित कर तड़के सुबह करीब चार बजे चरका गांव में छापेमारी अभियान चलाकर कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर को जप्त किया गया है। हालांकि रात के इस करवाई में अंधेरे का लाभ उठाते हुए लकड़ी माफिया और चालक मौके से भागने में सफल रहे। जिसके बाद वन विभाग की टीम अवैध लकड़ी लदे ट्रैक्टर को जप्त कर वन परिसर ले आई। जहां वन अधिनियम के तहत वाहन मालिक और लकड़ी माफियाओं की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है। वन विभाग के इस कार्रवाई से अवैध लकड़ी तस्करी करने वालों में हड़कंप है।