03 Mar 2023
प्रभात मंत्र (हजारीबाग/रामगढ़) : शुक्रवार 3 मार्च को झारखंड के 18 स्थानों पर ईडी की छापामारी हुई है। कोल लिंकेज से संबंधित मामले में रांची हजारीबाग और रामगढ़ में ईडी की छापामारी चल रही है। जानकारी के अनुसार ईडी की टीम शुक्रवार के अरे सुबह से ही रामगढ़, हजारीबाग, रांची सहित कई स्थानों पर छापामारी आरंभ किया। ईडी की टीम जेएसएमडीसी के पूर्व प्रोजेक्ट मैनेजर अशोक कुमार सिंह के अलग-अलग ठिकानों पर छापामारी कर रही है। इसी से संबंधित मामले में हजारीबाग और रामगढ़ में भी ईडी की छापामारी सुबह से ही चल रही है। हजारीबाग में कोयला व्यापारी और उद्योगपति मोहम्मद इजहार के आवास और कार्यालय में छापामारी चल रही है।
हज़ारीबाग में कोयला व्यवसायी इज़हार अंसारी के घर सुबह से चल रहे ईडी की कार्रवाई में दोपहर तक भारी मात्रा में कैश मिलने की जानकारी सूत्रों से मिल रही है। फ़िलहाल स्थानीय बैंक से नोट गिनने की कैश काउंटिंग मशीन मंगाई गई। इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि कारवाई के दौरान भारी मात्रा में कैश की बरामदगी हुई है। अब यह कार्रवाई कब तक चलेगी और ED के हाथ क्या-क्या या दस्तावेज़ लगे हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई।
वही रामगढ़ जिले के कुज्जू ओपी के बोंगाबार में मोहम्मद इजहार के ओला कोक इंडस्ट्रीज में भी ईडी की भी छापेमारी कर रही है। रामगढ़ के कुज्जू ओपी के बोंगाबार में स्थित ओला हार्डकोक फैक्ट्री में सुबह 7:00 बजे के लगभग से छापामारी आरंभ हो गई है। यहां सीआरपीएफ के जवानों की सुरक्षा कवच में ईडी के लगभग आधा दर्जन अधिकारी छापामारी कर जांच पड़ताल कर रहे हैं। यहां दो इनोवा कार से ईडी की टीम और पुलिस बल के जवान पहुंचे हैं। ईडी के अधिकारी फैक्ट्री के कर्मचारियों से पूछताछ कर रहे हैं वहीं कागजातों को और फाइलों को खंगाला जा रहा है। रामगढ़ जिले में ईडी की पहली कार्रवाई के बाद अवैध कारोबारियों के बीच खलबली मची दिख रही है। समाचार लिखे जाने तक ईडी की टीम छापामारी कर रही है।