18 Feb 2023
प्रभात मंत्र (अलीगढ़) : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. सड़क पर खड़ा एक शख्स वहां से गुजर रहे कांवड़ियों को बीयर बांट रहा है. कुछ लोग सीधे-सीधे लेने से मना कर दे रहे हैं. कुछ बीयर की केन ले भी रहे हैं. बीयर देने के बाद वो शख्स कांवड़ियों के पैर छूकर आशीर्वाद भी ले रहा है. लेकिन बीयर बांट रहे व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई हो गई है. अभी लॉकअप में बंद है. कैसे और क्यों, सब बताते हैं.
वायरल हो रहा यह वीडियो उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का है. वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम योगेश है. अलीगढ़ के सलाम गार्ड रोड से महाशिवरात्रि के मौके पर कांवड़िये गुजर रहे हैं. यहीं बीच सड़क पर योगेश कांवड़ियो को बीयर बांट रहा है. इस 'अनोखे कारनामे' का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वायरल हुआ तो मामला पुलिस तक भी पहुंचा. ट्विटर पर कई लोग वीडियो शेयर कर अलीगढ़ पुलिस से शिकायत करने लगे. लोगों ने कहा कि खुलेआम बीयर बांटकर वो कांवड़ियों की आस्था से खिलवाड़ कर रहा है.
देवबृत नाम के ट्विटर यूजर ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए योगी आदित्यनाथ, यूपी पुलिस, अलीगढ़ पुलिस को टैग किया. उसने लिखा, "महोदय सोशल मीडिया पर वायरल उक्त वीडियो अलीगढ़ का बताया जा रहा है जिसमें कांवरियों को खुलेआम बीयर बांटकर उनकी आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. कृपया त्वरित संज्ञान लेते हुए कार्यवाही सुनिश्चित करें."
इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर दी. अलीगढ़ के क्वार्सी थाने में योगेश के खिलाफ एक्साइज एक्ट की धारा 60 (1) के तहत केस दर्ज किया गया है. अलीगढ़ के CO सिविल लाइन, शिव प्रताप सिंह ने मीडिया को बताया कि योगेश के पास से एक मोटरसाइकल और 14 कैन बीयर बरामद की गई है.