Thursday, November 21, 2024

प्रभात मंत्र

Breaking News

यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए सड़क पर उतरे नौशाद आलम

10 Feb 2023


प्रभात मंत्र (रांची)। मार्च में होने वाले जी-20 सम्मेलन को लेकर रांची नगर निगम और जिला पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गई है । ऐसा ही नजारा शुक्रवार को रांची शहर के राजेंद्र चौक और रेडिसन ब्लू के सामने भी देखा गया। ग्रामीण एसपी सह यातायात एसपी प्रभारी नौशाद आलम राजेंद्र चौक और रेडिशन ब्लू के आसपास के स्थलों का जायजा लिया और किस तरह से यातायात व्यवस्था बेहतर हो सके, इसके लिए रेडिसन ब्लू लगाए जाने वाले ऑटो चालकों को नसीहतें दी और कोई दूसरा विकल्प तलाशने की भी बात कही । बता दे कि जी-20 सम्मेलन में विभिन्न देशों से रांची के रेडिशन ब्लू में संभवतः ठहरेंगे। इन सब को देखते जिला पुलिस व जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गई है। यातायात प्रभारी नौशाद आलम ने बताया कि रांची शहर के सभी चौक चौराहें पर बेतरतीब तरीके से वाहन नहीं लगाये, जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो सभी ऑटो चालक इस बात का ध्यान रखें और अपने ऑटो में फास्ट्रेक बाक्स की व्यवस्था रखें ,वर्दी पहन कर ही ऑटो चलाएं।