Wednesday, July 3, 2024

प्रभात मंत्र

Breaking News

पानी के लिए सड़क पर उतरे ग्रामीण, सड़क जाम!

09 Feb 2023


रिपोर्ट : मकसूद आलम

प्रभात मंत्र (पाकुड़) : जिले के हिरणपुर प्रखंड अंतर्गत पेयजल की समस्या को लेकर ग्रमीणों ने गुरुवार को प्रखंड के तारापुर गांव के निकट पाकुड़-हिरणपुर मुख्य सड़क को जाम कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीण महिलाओं ने हंडी, बर्तन,बाल्टी व पत्थर रख कर सड़क को जाम कर दिया।आवागमन पुरी तरह बधित हो गया। लोगो को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करते देखा गया। वहीं पाकुड़ से टाटा-जमशेदपुर के लिए निकली बारातियों का वाहन और दूल्हे का वाहन भी जाम में फंसी रही।बाराती वाहनों को मोहनपुर डांगापाड़ा सड़क से घुमकर जाना पड़ा। वहीं ग्रमीणों का कहना हैं कि जबतक कोई ठोस कदम पदाधिकारियों के द्वारा नहीं निकाला जायेगा, तबतक सड़क जाम रहेगा। ग्रमीणों का कहना है कि इस पंचायत अंतर्गत तारापुर संथाली व तारापुर खास में मिलाकर कुल 18 से 19 चापाकल है। जो पूरी तरह से बंद पड़े है। एक मात्र चापाकल मंदिर के समीप चालू अवस्था में है। जो हम सब ग्रमीणों का सहारा बना हुआ है। वहीं ग्रमीणों ने बीते सोमवार को प्रखंड पदाधिकारी के समक्ष अपनी समस्या को हम लोगों ने रखा। परंतु सिर्फ आश्वासन ही मिला। मौके पर थाना के एसआई बिनोद सिंह ने जाम हटाने का प्रयास किया। परंतु ग्रामीण अपनी मांगों पर डटे रहे। वहीं पेयजल समस्या से जुझ रहे ग्रामीणों ने बताया कि एक टंकी है, जो मुख्य सड़क के किनारे है और यह भी पूर्ण रूप से खराब पड़ा है। मौके पर पीएचईडी विभाग के जेई दिनेश मंडल एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी उमेश कुमार स्वांसी जाम हटाने को लेकर ग्रामीणों को बहुत समझाया बुझाया। परंतु ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे।ग्रामीणों की मांग थी कि हमलोगों को लिखित चाहिए। वहीं बीडीओ ने एक सप्ताह का समय लेकर लिखित अश्वासन दिया। वहीं बीडीओ ने बताया कि लिखित रूप से एक सप्ताह का समय लिया गया है। पेयजल की समस्या का हल समय पर कर दिया जाएगा। बीडीओ के लिखित अश्वासन व पीएचईडी के जेई के अनुशंसा के पश्चात ग्रामीणों ने जाम को हटाया। सुबह करीब 9:00 बजे जाम किया गया था। दोपहर करीब 12:30 बजे तक जाम रहा।