Wednesday, July 3, 2024

प्रभात मंत्र

Breaking News

ईशाकपुर ने जीता मनीरामपुर प्रीमियम लीग क्रिकेट का फाइनल, मंत्री के हाथों सम्मानित हुए खिलाड़ी

09 Feb 2023


प्रभात मंत्र (पाकुड़) : सदर प्रखंड के मनीरामपुर आजाद स्टेडियम में आयोजित मनीरामपुर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच बुधवार को ईशाटपुर और जयकिस्टोपुर के बीच खेला गया। जिसमें ईशाकपुर ने जयकिस्टोपुर की टीम को 19 रनों से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ईशाकपुर की टीम ने निर्धारित 16 ओवरों में 9 विकेट खोकर 208 रन बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जयकिस्टोपुर की टीम 7 विकेट गंवाकर 189 रन ही बना पाई। ईशाकपुर टीम के हरफनमौला क्रिकेटर रोहित कुमार मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज चुने गए। फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के तौर पर ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम शामिल हुए। मंत्री आलम ने विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया। इसके अलावा विजेता टीम को 30,000 रुपए और उपविजेता टीम को 20,000 रुपए का चेक भी दिया। मंत्री आलमगीर आलम ने खेल के आयोजन को लेकर मुखिया मजिबुर रहमान की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मुखिया मजिबुर रहमान के द्वारा खिलाड़ियों को अपने प्रतिभा को निखारने का अवसर दिया गया। यह निश्चित रूप से प्रशंसनीय है। वहीं फाइनल मैच में जीत हार को लेकर मंत्री ने कहा कि किसी भी खेल में या फिर इंसान के जीवन में जीत हार एक अहम हिस्सा होता है। जब कभी भी दो के बीच कोई तरह की लड़ाई होती है, उसमें एक की जीत होती है और एक की हार होती है। इसलिए हारने वाली टीम को निराश नहीं होना चाहिए। बल्कि आज मनीरामपुर के इस आजाद स्टेडियम में संकल्प लें कि अगली बार जब आएंगे तो इसी मैदान से फाइनल जीतकर जाएंगे। मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि इस आत्मविश्वास के साथ मेहनत करते रहे। फाइनल के इस मुकाबले में कहां चूक हुई, उसे सुधारें। निश्चित रूप से आपको कामयाबी मिलेगी। मंत्री आलमगीर आलम ने विजेता टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आप अपने जीत का सिलसिला आगे भी जारी रखेंगे। मंत्री आलम ने खेल मैदान को लेकर कहा कि मनीरिमपुर के इस आजाद स्टेडियम की घेराबंदी एवं अन्य सुविधाओं को लेकर मुखिया मजिबुर रहमान ने मांग रखा है। इस पर मेरी कोशिश जारी है। प्रदेश में गठबंधन की सरकार बनने के बाद खेल को बढ़ावा देने के लिए हमारी सरकार ने एक योजना शुरू की है। जिसके तहत इस स्टेडियम का विकास होगा। आगे चलकर इस मैदान को पूरी तरह स्टेडियम का रूप देने का प्रयास रहेगा। थोड़ा समय जरूर लगेगा। लेकिन अंत तक प्रयास करेंगे। मौके पर कांग्रेस प्रदेश महासचिव उदय लखवानी, यूथ कांग्रेस उपाध्यक्ष बिलाल शेख, सोनू आलम, रामविलास महतो, जयकिस्टोपुर के पूर्व मुखिया अफजल हुसैन, खुर्शीद शेख, सफीकुल शेख, जोहार शेख, उप मुखिया सादिउर रहमान, तारानगर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अजमाल शेख सहित अन्य मौजूद थे।