Thursday, November 21, 2024

प्रभात मंत्र

Breaking News

नगर परिषद की मनमानी और टोल टैक्स में अवैध उगाही का आरोप

08 Feb 2023


रिपोर्ट : मक़सूद आलम

प्रभात मंत्र (पाकुड़) : नगर परिषद की मनमानी, टोल टैक्स द्वारा टोटो चालकों से अवैध उगाही सहित गाली गलौच को लेकर आक्रोशित शहर के टोटो चालकों ने युवा नेता मार्क बास्की के नेतृत्व में मदर टेरेसा चौक पर आधे घंटे तक सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम का नेतृत्व युवा नेता मार्क बास्की कर रहे थे।वहीं मार्क बास्की के सहयोग में युवा नेता आलोक जॉय पॉल,साहिबगंज जिला के पूर्व जिला परिषद सदस्य जॉन मुर्मू,कांग्रेस नेता संतु चौधरी सहित काफी संख्या में टोटो चालक थे.मार्क बाकी ने कहा कि मदर टेरेसा स्थित टोल टैक्स के मालिक एवं कर्मियों द्वारा टोटो चालकों के साथ बदतमीजी,गाली गलौज और अवैध उगाही की जा रही है।यहां तक की टोटो चालकों के पास अगर राशि नहीं होती है तो टोटो चालकों का टोटो जबरन जब्त कर लिया जाता है। उन्होंने बताया बीते 7 फरवरी की शाम साढ़े छह बजे जब मुफ्फसिल थाना के फरसा गांव के टोटो चालक सबीरुल सेख के टोटो में मैं,प्रकाश गोंड और जॉन मुर्मू मदर टरेसा चौक जा रहे थे,उसी दौरान टोल टैक्स के मालिक सन्नी सिंह द्वारा टोटो को रोका गया और टोटो चालक से जबरदस्ती राशि की मांग करने लगे। सन्नी सिंह तमतमाते हुए कह रहे थे कि यह टोल टैक्स हृदय नारायण सिंह का है और 2600 रुपये जबरदस्ती टोटो चालक के पॉकेट से निकाल लिया। इस पर हमलोगों ने टोल टैक्स के मालिक सन्नी सिंह से कहा कि 2600 सौ रुपये जो लिया है वह पर्ची पर मेंशन करें परंतु सन्नी सिंह ने कहा की आपलोग हमको नहीं पहचानते हैं हम जो चाहेंगे वह कर सकते हैं। ज्यादा बहसबाजी करोगे तो एफआईआर करवा दूंगा। यहां तक की सन्नी सिंह द्वारा सौतार और अपशब्द कहने लगा।मार्क बास्की ने कहा कि झारखंड का कोई भी जिला में ई-रिक्सा से टोल टैक्स नही लिया जाता है तो आखिर पाकुड में क्यों लिया जाएगा? इधर जाम किये जाने की सूचना पर नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी कौशलेश यादव,नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार जाम स्थल पहुंच आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया और आश्वासन दिया कि 19 फरवरी तक एक कमिटि बनाकर जांच की जाएगी।जांच कमिटि में दो टोटो चालक भी रहेंगे।इसके बाद जाम को हटाया गया।

नगर परिषद अध्यक्ष संपा साह का किया पुतला दहन

आक्रोशित टोटो चालकों ने नगर परिषद अध्यक्ष संपा साह का पुतला दहन किया।युवा नेता संतु चौधरी ने कहा कि नगर परिषद में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार है।टोटो चालकों से अवैध उगाही नगर परिषद की अध्यक्ष के संरक्षण में किया जाता है।नगर परिषद बोर्ड की बैठक में आपने करीबियों को फायदा देने के लिए गलत ढंग से प्रस्ताव पारित करती है।अगर सही से जांच हो तो करोड़ों को का घोटाला सामने आ सकता है।संतु चौधरी ने कहा कि अगर टोटो चालकों से अवैध उगाही बंद नही की जाती है तो टोटो चालकों द्वारा पुनः सड़क जाम किया जाएगा।

पीड़ित साबिरुल सेख ने कार्यपालक पदाधिकारी से की लिखित शिकायत

सदर ब्लॉक के फरसा गांव की पीड़ित टोटो चालक साबिरुल सेख ने कार्यपालक पदाधिकारी से लिखित शिकायत की है।शिकायत में उल्लेख किया है कि सात फरवरी को शाम साढ़े छह बजे यात्री को लेकर अपने टोटो से मदर टरेसा चौक जा रहे थे।टोल टैक्स के मालिक सन्नी सिंह और उनके कर्मी ने रोक कर कहा कि छह महीने से टैक्स नही दिए हो,अभी तुरन्त जमा करो नही तो टोटो रखकर जाओ।इसके बाद जबरदस्ती हमारे पॉकेट से 2600 सौ रुपये निकाल लिए।इसके बाद टोटो में बैठे यात्री ने इसका विरोध किया तो जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने लगे।